एनएच 754 के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

in #hanumangarh2 years ago

कर्मचारियों को कार्यालय में किया बंद
हनुमानगढ़। भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन एनएचआई 754के सडक़ का निर्माण घटिया स्तर का होने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे 754के संघर्ष समिति के सदस्यों ने गुरुवार को जिला कलक्टर व एनएचआई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एनएचआई कार्यालय में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने पहुंचे समिति सदस्यों ने दरवाजा बंद कर कर्मचारियों को कार्यालय में बंद कर दिया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष दलीप छिम्पा ने बताया कि हनुमानगढ़ से होकर गुजर रहे एनएच 754 का निर्माण कार्य जारी है। गत दिनों हुई बारिश के दौरान सडक़ निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही मिट्टी किसानों के खेत में चली गई। इससे फसलों का काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठेकेदार कहते हैं कि वह अपनी मनमर्जी व इच्छानुसार सडक़ का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक मिट्टी भर्ती करते समय पानी नहीं डाला जा रहा। कोई भी अधिकारी जांच करने मौके पर नहीं आता। समिति प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य में अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत है। ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री का इस्तेमाल निर्माण कार्य में किया जा रहा है। समिति की ओर से जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि नेशनल हाइवे निर्माण कार्य की गुप्त रूप से जांच करवाई जाए। जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्य इस तरीके से हो कि आसपास के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान न पहुंचे।

Sort:  

मैने आपको फॉलो कर लिया है आप भी कर लो

आप सभी की खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें जिससे आपका भी फायदा होगा और दूसरों का भी फायदा होगा ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट अवश्य करें

हमने आपको फॉलो कर लिया तुम फॉलो कर और खबर लाइक करो

हम सभी मंजिल के नजदीक पहुंच चुके है, ज्यादा से ज्यादा खबरें लगाए, खूब लाईक करें, कामेंट करें,
सभी का राजयोग शुरू होने वाला है, इसके लिए सबका साथ जरूरी है, सबके साथ से ही सबका राजयोग है।
सबका साथ, सबका विकास
👍👌🤝👍👍👍

आप सभी की खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें जिससे आपका भी फायदा होगा और दूसरों का भी फायदा होगा ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट अवश्य करें

आप सभी की खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें जिससे आपका भी फायदा होगा और दूसरों का भी फायदा होगा ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट अवश्य करें