मुख्यमंत्री की जिले को सौगात, पीडब्ल्यूडी के चार बड़े कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यास

in #hanumangarh2 years ago
  • 25 करोड़ रुपए की लागत से हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर फाटक पर बन रहे आरयूबी का भी किया शिलान्यासIMG-20220901-WA0016.jpg
    हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को हनुमानगढ़ जिले की जनता को विकास कार्यांे की सौगात दी। मुख्यमंत्री गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के चार बड़े कार्यों का मुख्यमंत्री आवास से दोपहर 12 बजे वर्चुअली शिलान्यास किया। उन्होंने 25 करोड़ रुपए की लागत से हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर फाटक पर बन रहे आरयूबी के अलावा पीडब्ल्यूडी की तीन सडक़ों का वर्चुअल शिलान्यास किया। सीएम गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सार्वजनिक निर्माण विभाग की 3324 करोड़ की लागत से बनी 3063 किलोमीटर की लंबाई की 113 सडक़ों, पुलों और आरओबी के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक स्तर तक जनप्रतिनिधि व अधिकारी जुड़े। इस दौरान बजट घोषणाओं से जुड़े 110 कार्यों का शिलान्यास तथा 3 कार्यों का लोकार्पण हुआ। हनुमानगढ़ जिले के जिन चार कार्यों का मुख्यमंत्री गहलोत ने शिलान्यास किया उनमें 25 करोड़ रुपए की लागत से हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सडक़ पर रेलवे फाटक पर बन रहे डबल बॉक्स आरयूबी मय कवर्ड अप्रोच तथा सर्विस सडक़ व अन्य सडक़ सुरक्षा व ड्रेनेज कार्य, 21 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तलवाड़ा-हनुमानगढ़ सडक़ (स्टेट हाइवे नम्बर 99, कुल लम्बाई 32 किलोमीटर), 21 करोड़ रुपए की लागत से नोहर-फेफाना सडक़ के चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण कार्य (कुल लम्बाई 21.40 किलोमीटर), 23 करोड़ रुपए की लागत से फतेहपुर-चूरू-तारानगर-साहवा-नोहर-थालडक़ा-मुंडा-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सडक़ के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य (कुल लम्बाई 29 किलोमीटर) का शिलान्यास शामिल रहा। वर्चुअल शिलान्यास के दौरान विधायक चौधरी विनोद कुमार, प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया व पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अनिल अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी जिला कलक्ट्रेट सभागार में मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ जिले की जनता को कई सौगातें दी हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं। विधायक ने बताया कि दूरदर्शन रिले केन्द्र के पास 5.36 करोड़ की लागत से 30 बेड का नया अस्पताल बनने की स्वीकृति मिल चुकी है। उसके साथ ही दूरदर्शन रिले केन्द्र के पास शहरी क्षेत्र में 70 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट (बीपीएचयू) बनाई जाएगी। इसके अंतर्गत सैंट्रल जांच लैब एवं बीसीएमओ कार्यालय के लिए भवन बनाया जाएगा। बीपीएचयू बनने के बाद आमजन को 97 तरह की विशेष जांच सुविधाएं मिल पाएंगी। इसके अलावा नई बीमारियों के बारे में भी समय पर जानकारी मिल सकेगी। सैंट्रल जांच लैब में मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत 97 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी। सामान्य बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियां का भी समय पर पता लग जाएगा, जिससे मरीजों को हायर सेंटर्स पर भी रेफर किया जा सकेगा। सैंट्रल जांच लैब के माध्यम से बीमारियों के सर्विलांस में काफी आसानी होगी। नर्सिंग कॉलेज की नींव भी जल्द रखी जाएगी। कन्या महाविद्यालय का भवन बन चुका है। एग्रीकल्चर कॉलेज की भी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। विकास कार्यांे में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। जंक्शन बस स्टैंड के बाइपास पर स्थानांतरित होने से यात्रियों को होने वाली परेशानी के सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि यह बात सही है। साथ ही कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होना भी बड़ी समस्या है। बस स्टैंड की जगह पर पार्किंग की व्यवस्था होने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि यात्रियों को परेशानी न हो।