अपहृत युवक का नहींं लगा सुराग, परिजनों की एसपी से गुहार

in #hanumangarh2 years ago

हनुमानगढ़। प्रेम विवाह करने वाले युवक का उसी के ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से अपहरण करने के मामले में अपहृत युवक को अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। न ही अपहरण करने वाले आरोपियों का सुराग लगा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक की ओर से अपहृत युवक अजय बरायच को ढूंढने व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि अपहृत युवक को जल्द बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन सबके बीच परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों की ओर से अपहृत युवक की गर्भवती पत्नी के साथ पिछले तीन दिन से जंक्शन पुलिस थाना के चक्कर काटे जा रहे हैं। शनिवार को जंक्शन थाना में परिजनों ने डीएसपी प्रशांत कौशिक से मिलकर अजय को बरामद करने की मांग की। परिजनों ने युवक को बरामद करने की गुहार लगाते हुए शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक से लगाते हुए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। अपहृत युवक अजय बरायच पुत्र कालूराम जाट निवासी वार्ड पांच, 29 एसएसडब्ल्यू, फतेहगढ़ खिलेरी बास की पत्नी रेखा ने बताया कि उसने अजय के साथ करीब 7 माह पहले लव मैरिज की थी। वह साढ़े छह माह की गर्भवती है। उसके घर वाले उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। गुरुवार को शाम करीब 6 बजे उसका पति अजय अपनी मोटर साइकिल पर फतेहगढ़ खिलेरीबास से चिश्तियां जाने के लिए रवाना हुआ था। उसके पति अजय ने जंक्शन में रेलवे ओवरब्रिज व आईडीबीआई शाखा के पास इन्तजार कर रहे अपने जानकार सुनील डूडी निवासी सरदारपुरा जीवन के पास मोटर साइकिल रोकी। तभी वहां पर तीन बाइक व एक स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर आरजे 31 यूए 9786 पर सवार होकर उसका पिता मुकेश कुमार पुत्र फतेह राम छिम्पा निवासी 24 एसएसडब्ल्यू, मामा राजेन्द्र छिम्पा निवासी भागसर, कृष्णलाल छिम्पा निवासी दीपलाना, सुभाष छिम्पा निवासी 24 एसएसडब्ल्यू व अन्य 7-8 व्यक्ति आए। इन्होंने उसके पति के साथ मारपीट की। सुनील डूडी ने बीच-बचाव किया तो उसे धक्का देकर दूर कर दिया तथा उसके पति का अपहरण कर अपने साथ ले गए। रेेखा के अनुसार यह घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड है। सुनील डूडी ने इस घटना की जानकारी उन्हें दी। उसके ससुर ने जंक्शन पुलिस थाना में गुरुवार को ही अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन अभी तक पुलिस उसके पति को ढूंढ नहीं पाई है। पुलिस की ओर से जांच तो की जा रही है परन्तु अभी तक आरोपियों व उसके पति का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। उसे अन्देशा है कि उसके परिवार के लोग उसके पति अजय के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित कर सकते हैं। उसके परिवार वालों से अजय की जान को खतरा बना हुआ है। रेखा ने एसपी से उसके पति अजय को शीघ्र तलाश करवाने की गुहार लगाई। 20220618_111549.jpg