सीआई को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, जमानत पर छोड़ा

in #hanumangarh2 years ago

-शराब व नशीली टेबलेट जब्ती के मामले में एनडीपीएस कोर्ट में चल रहे मामले में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती
हनुमानगढ़. साक्ष्य के लिए कोर्ट में पेश नहीं होने पर सीआई के खिलाफ एनडीपीएस कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। इसके बाद सीआई को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। बाद में कोर्ट ने जमानत पर छोड़ भी दिया। प्रकरण के अनुसार 15 अगस्त 2018 को पुलिस थाना तलवाड़ा के थाना अधिकारी चंद्रभान की ओर से मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेंद्र सारण पुत्र दिलीप कुमार वार्ड नंबर 6 चक 12 डीबीएल डबली कलां की परचून की दुकान पर तलाशी की कार्रवाई की गई। इसमें एक कार्टून में 22 पव्वे देशी शराब, दूसरे कार्टून में 12 बोतल बीयर, तीसरे कार्टून में 10 बोतल बीयर, चौथे कार्टून में पारवोरिन स्पास के 160 अवैध नशीले कैप्सूल मिले थे। इस पर धारा 8/21 22 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा नंबर 136/2018 दर्ज कर अनुसंधान शकील अहमद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना टिब्बी को सुपुर्द किया गया था। इसी प्रकार 24 जनवरी 2019 को कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना तलवाड़ा मोहनलाल उप निरीक्षक की ओर से नाकाबंदी के दौरान मुलजिम रोहित पुत्र मदनलाल निवासी मिर्जावाली मेर से तलाशी के दौरान बैग में से नशीले अवैध 80 कैप्सूल बरामद किए गए थे। इस पर धारा 8/21,22,25 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शकील अहमद थानाधिकारी पुलिस थाना टिब्बी को सुपुर्द किया गया था। दोनों ही प्रकरणों में चालान प्रस्तुत होने के बाद न्यायालय में साक्ष्य के लिए फाइल निश्चित होने पर एनडीपीएस न्यायालय द्वारा शकील अहमद को साक्ष्य के लिए बार-बार बुलाए जाने पर नहीं आने पर विशिष्ट न्यायाधीश रूपचंद सुथार एनडीपीएस कोर्ट की ओर से इसे गंभीरता से लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। वारंट तामिल करवाने का आदेश पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को भिजवाया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी वारंट की पालना के लिए वारंट तलवाड़ा थाने में भिजवाया गया। बुधवार को सीआई शकील अहमद एनडीपीएस कोर्ट में किसी अन्य प्रकरण में गवाही देने के लिए हाजिर हुए थे। इस दौरान तलवाड़ा पुलिस द्वारा शकील अहमद को गिरफ्तार कर पेश किया गया। बाद में एनडीपीएस कोर्ट ने सीआई को जमानत पर छोड़ दिया। साथ ही 27 अगस्त 2022 को आवश्यक रूप से साक्ष्य देने के लिए कोर्ट में हाजिर होने के लिए पाबंद किया। इस बारे में विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने बताया कि एनडीपीएस कोर्ट द्वारा बार-बार बुलाए जाने एवं गिरफ्तारी वारंट पर भी नहीं आने पर एसपी हनुमानगढ़ को गिरफ्तारी वारंट डीओ लेटर के साथ भिजवाया गया था। इस पर बुधवार को शकील अहमद जो कि अन्य प्रकरण में गवाही देने आए थे उनको तलवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी वारंट की पालना में कोर्ट में पेश किया गया। एनडीपीएस कोर्ट की ओर से अभी उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है। आगामी तारीख पेशी पर साक्ष्य के लिए हाजिर होने के लिए पाबंद भी किया है।

Sort:  

Sosad