देरी से पहुंचे तो बंद मिला गेट, मिन्नतों के बाद भी नहीं दिया प्रवेश

in #hanumangarh2 years ago
  • टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (फोर्ट) का मामला
    हनुमानगढ़। टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (फोर्ट) में अध्ययनरत कुछ बच्चे बुधवार सुबह देरी से पहुंचे तो उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया। आसपास के गांवों से पहुंचे छात्रों ने गेट खोल प्रवेश देने के लिए घंटों स्कूल स्टाफ की मिन्नतें की लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला। छात्रों ने दूर के गांवों से आने के चलते देरी से स्कूल पहुंचने की मजबूरी बताते हुए स्कूल गेट के समक्ष विरोध दर्ज करवाया। कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्र चेतराम ने बताया कि वह करीब बीस किलोमीटर दूर गांव श्रीनगर का रहने वाला है। इस कारण वह कई बार स्कूल खुलने के निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाता। देरी से स्कूल पहुंचते हैं तो गेट बंद मिलता है। मिन्नत करने के बावजूद प्रवेश नहीं दिया जाता। जबकि कई अध्यापक भी देरी से स्कूल आते हैं। उन्हें विद्यालय में एंट्री दे दी जाती है। आज भी दो अध्यापक देरी से आए लेकिन उन्हें गेट खोलकर स्कूल में प्रवेश दे दिया गया। चेतराम ने बताया कि वह बुधवार को स्कूल शुरू होने के निर्धारित समय 7.30 बजे से मात्र 3 मिनट की देरी यानि 7.33 बजे स्कूल गेट पर पहुंच गया था लेकिन उसे व अन्य छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया। उन्होंने करीब 9 बजे तक मिन्नतें की लेकिन फिर भी प्रवेश नहीं मिला। बुधवार को करीब डेढ़ सौ बच्चों को स्कूल में देरी से आने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। इस कारण उन सभी को वापस घर जाना पड़ा। स्कूल के समक्ष विरोध जता रहे रवि सहित कुछ अन्य छात्रों की भी यह पीड़ा थी। उधर, स्कूल प्राचार्य मंजू यादव से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि 7.40 बजे से पहले गेट बंद नहीं किया जाता। वहीं गांवों से आने वाले बच्चों के अभिभावकों से इस बारे में लिखित में लिया गया है कि उनके बच्चे कितने बजे तक स्कूल पहुंचेंगे, उन बच्चों को उस समय तक स्कूल आने की छूट दी हुई है। लेकिन विरोध दर्ज करवाने वाले बच्चे आसपास के ही क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस तरह की अनुशासनहीनता के चलते सख्त कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना था कि निर्धारित समय 7.30 बजे से पहले स्कूल का सारा स्टाफ विद्यालय पहुंच जाता है। छात्रों की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। इसकी विभागीय स्तर पर जांच की जा सकती है।