चिट्टा तस्करी में तीन गिरफ्तार, एक जना फरार

in #hanumangarh2 years ago

हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने शनिवार को खुंजा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 155 ग्राम चिट्टा जब्त किया। चारों जनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच तलवाड़ा झील थाना प्रभारी को सौंपी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों से चिट्टे की खरीद व सप्लाई के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
जंक्शन थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि चिट्टा तस्करी के आरोप में मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद इसफाक तथा इजराइल सभी निवासी खुंजा के कब्जे से 155 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके से फरार चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे चिट्टा बेचने के लिए लेकर आए थे। जल्दी ही इसे बेचने की फिराक में थे। खास बात यह कि जब आरोपियों को पुलिस कार्रवाई की भनक लगी तो खुंजा आबादी क्षेत्र से निकल कर रेलवे लाइन की तरफ भागे। पुलिस दल ने पीछे दौडकऱ तीन आरोपियों को काबू किया।