पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई स्मैक, हत्थे चढ़ा आला दर्जे का तस्कर

in #hanumangarh2 years ago
  • 1 किलो 420 ग्राम स्मैक बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए है अनुमानित कीमत
  • हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस की जिला विशेष दल के सहयोग से बड़ी कार्रवाई
    हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि जिला विशेष दल के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई स्मैक (चिट्टा) सहित आला दर्जे के तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद की गई स्मैक की मात्रा 1 किलो 420 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पकड़ा गया तस्कर रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पिछले लम्बे समय से बॉर्डर के उस पार पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों से लगातार सम्पर्क में रहकर मादक पदार्थांे की तस्करी करता आ रहा था। करीब चार-पांच माह पहले पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए कुल पांच किलोग्राम स्मैक मंगवाई गई थी। उसमें से कुछ स्मैक की सप्लाई दे दी। शेष स्मैक सहित वह पकड़ा गया। मादक पदार्थांे के खिलाफ मिली इस बड़ी सफलता का खुलासा मंगलवार दोपहर को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने एसपी कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर किया। एसपी डॉ. राठौड़ ने बताया कि पुलिस राजस्थान जयपुर के महानिदेशक के आदेशानुसार राजस्थान राज्य में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान साहो चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मक्कासर रोड पर कार्रवाई करते हुए मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसडी 1880 सवार ओमप्रकाश (44) पुत्र हुकमाराम बावरी निवासी चक 5 आरडब्ल्यूएम पीएस रावतसर को 1 किलो 420 ग्राम स्मैक (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरुका को सौंपी गई। एसपी ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश बावरी ने अपनी प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने करीब 4-5 माह पहले अपने साथी अजय मटोरिया के साथ मिलकर अपने मोबाइल फोन में अंतराष्ट्रीय आईडी नंबरों के जरिए पाकिस्तान में किसी परिचित से संपर्क कर 5 किलोग्राम स्मैक ड्रोन के जरिए मंगवाई। उन्होंने ड्रोन के जरिए स्मैक की डिलीवरी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जिला श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर तहसील के गांव 4 एफसी में ली। डिलीवरी लेने के बाद उन्होंने पांच में से तीन किलोग्राम स्मैक पाकिस्तान से माल की डिलीवरी देने वाले व्यक्ति के कहने पर पंजाब के दो व्यक्तियों को सप्लाई कर दी। शेष दो किलोग्राम स्मैक अपने पास रख ली। उसमें से आधा किलोग्राम स्मैक ओमप्रकाश ने अपने साथी गजानंद उर्फ गज्जु गरुड़ा निवासी 16 डीडब्ल्यूडी रावतसर व 80 ग्राम स्मैक अजय मटोरिया निवासी रावतसर को बेच दी।
Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें