व्यापारियों ने की आढ़त का भुगतान करने की मांग

in #hanumangarh2 years ago
  • मुख्यमंत्री के नाम कृषि उपज मंडी समिति सचिव को सौंपा ज्ञापन20220804121516_IMG_5434.JPG
    हनुमानगढ़। व्यापारियों ने सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद किए गए धान की आढ़त/सर्विस चार्ज का भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में गुरुवार को टाउन धानमंडी के व्यापारियों ने फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सन्तराम जिन्दल ने बताया कि वर्ष 2006-07 के दौरान पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा में सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर धान खरीद किए जाने पर क वर्ग दलाल/व्यापारी को सर्विस चार्ज 2.5 प्रतिशत का भुगतान किया गया। राजस्थान में पूर्व में धान खरीद पर आढ़त राशि का भुगतान किया गया। विगत काफी समय से धान खरीद नहीं गई थी। परन्तु वर्ष 2021-22 के दौरान भारतीय खाद्य निगम की ओर से हनुमानगढ़ जिले में धान की समर्थन मूल्य पर खरीद की गई। लेकिन मंडी के व्यापारियों को सर्विस चार्ज का भुगतान नहीं किया गया है। यह भुगतान करवाया जाए ताकि क वर्ग दलाल/व्यापारी तथा उस पर आश्रित मजदूरों के परिवारों का निर्वहन भली प्रकार हो सके। जिन्दल ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति से अनुज्ञप्ति प्राप्त क वर्ग दलाल/व्यापारी की ओर से किसानों, मजदूरों तथा तुलाई श्रमिकों आदि को मंडी में लाए गए धान की सुरक्षा के लिए तिरपाल सहित अन्य साधन तथा धान के सुखाव, सफाई, तुलाई, धान के लिए दो बार झराई आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। मंडी में क वर्ग दलाल/व्यापारी की ओर से किसानों की फसल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इनके बदले में उसे आढ़त/सर्विस चार्ज की प्राप्ति होती है। उन्होंने मांग की कि धान की इस वर्ष खरीद क वर्ग दलाल/व्यापारी के माध्यम से जल्दी प्रारम्भ करवाई जाए ताकि किसानो को सरकार की ओर से दिए जाने वाले समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीद किए गए धान के सर्विस चार्ज का भुगतान शीघ्र मंडी के व्यापारियों को किया जाए।
Sort:  

हम सभी मंजिल के नजदीक पहुंच चुके है, ज्यादा से ज्यादा खबरें लगाए, खूब लाईक करें, कामेंट करें,
सभी का राजयोग शुरू होने वाला है, इसके लिए सबका साथ जरूरी है, सबके साथ से ही सबका राजयोग है।
सबका साथ, सबका विकास
👍👌🤝👍👍👍

आप सभी की खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें जिससे आपका भी फायदा होगा और दूसरों का भी फायदा होगा ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट अवश्य करें