बीज निगम का निरीक्षण कर देखा गेहूं की ग्रेडिंग का कार्य

in #hanumangarh2 years ago
  • राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा (राज्य मंत्री दर्जा) ने किया निरीक्षण
    हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा (राज्य मंत्री दर्जा) ने गुरुवार को टाउन में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयंत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदारा ने गेहूं की ग्रेडिंग का कार्य देखा। ग्रेडिंग के बाद पैकेजिंग व डिलीवरी आदि प्रक्रिया देखी। बीज तैयार करने में आड़े आ रही कठिनाइयों के बारे में बीज निगम के अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही किसानों व किसान प्रतिनिधियों से भी बात की। गोदारा ने आश्वस्त किया कि किसान प्रतिनिधियों के सामने आ रही कठिनाइयों के संबंध में चेयरमैन व एमडी से बात कर इन्हें दूर करने का प्रयास रहेगा। क्षेत्र का किसान इस बीज निगम का अधिक से अधिक लाभ उठाए, ऐसी कोशिश रहेगी। इस दौरान संयंत्र प्रबंधक कमलेश कुमार मीना, बीज अधिकारी गुरुसेवक, सहायक लेखाकार द्वितीय राकेश गोदारा, कनिष्ठ सहायक विरेन्द्र रावत आदि मौजूद थे। निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा (राज्य मंत्री दर्जा) ने कहा कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर कृषि प्रधान जिले हैं। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का किसान किस तरह से अधिकाधिक लाभ उठा पाएं, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। गोदारा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को हाल ही में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से किसान हित में नए फैसले लिए जा रहे हैं। इसमें हर मंडी में बीज निगम की ओर से अपनी दुकान खोलकर उसके माध्यम से बीज की बिक्री किए जाने का फैसला भी शामिल है ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। क्योंकि किसान जब निजी कंपनियों से बीज खरीदता है तो उसमें किसान के साथ धोखा होने की गुंजाइश अधिक रहती है। लेकिन अगर किसान बीज निगम के माध्यम से बीज खरीदेगा तो उसे सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा और धोखाधड़ी की गुंजाइश भी कम रहेगी। इसके साथ-साथ गुणवत्तापरक बीज तैयार करने के लिए राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में निर्णय लिया कि बीज निगम के संयंत्रों का फेज वाइज अपग्रेडेशन किया जाएगा ताकि और अच्छे तरीके से बीज तैयार हो सके। बीज निगम का निरीक्षण करने के बाद राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा (राज्य मंत्री दर्जा) रावतसर के पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय जन सुनवाई में हिस्सा लेने रवाना हो गए।