उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सम्मानित

in #hanumangarh2 years ago
  • पोषण माह के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, जिला कलक्टर ने लिया हिस्सा
  • बच्चों को पिलाई आयरन सिरप, महिलाओं की गोद भराई
  • महिलाओं व किशोरियों को किया सेनेटरी नैपकिन का वितरणIMG-20220913-WA0013.jpg
    हनुमानगढ़। पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को जंक्शन में पीली चक्की के पास स्थित सामुदायिक केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति धींगड़ा, महिला बाल विकास विभाग उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंतर्गत केक काटकर दो बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया। पांच गर्भवती माताओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी हुआ। शक्ति दिवस के तहत आयरन की कमी वाले करीब आधा दर्जन बच्चों को आयरन सिरप पिलाई गई। महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से व्यंजन तैयार कर संदेश दिया गया कि हम अपने आसपास की ऑर्गेनिक व देसी चीजों का इस्तेमाल कर पोष्टिक सामग्री तैयार कर सकते हैं। इस मौके पर जिला कलक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व आशाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। गर्भवती महिला एवं बच्चों के पोषण पर ध्यान देंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ होगी। मानसिक व बौद्धिक विकास अच्छा होगा। उन्होंने किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए उड़ान योजना को उपहार बताते हुए सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल कर माहवारी व स्वच्छता प्रबंधन पर जोर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सरकार की ओर से सितम्बर माह को हर साल पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष पंचम पोषण माह मनाया जा रहा है। इसमें लोगों को फास्ट फूड कल्चर से दूर रखकर पोषक तत्वों से युक्त भोजन लेने के लिए ग्राम लेवल तक जागरूक किया जा रहा है।