वाशिंग लाइन से बेरोजगार को मिलेगा रोजगार : निहाल चन्द

in #hanumangarh2 years ago

IMG-20220919-WA0044.jpg

  • रेलवे वाशिंग लाइन मंजूर करवाने पर सांसद निहाल चन्द व पूर्व मंत्री का विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान
    हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में रेलवे वाशिंग लाइन मंजूर करवाने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न सामाजि-व्यापारियों संगठनों की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं श्रीगंगानगर सांसद निहाल चन्द व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान फूलों की बड़ी माला पहनाकर वाशिंग लाइन मंजूर करवाने के लिए सांसद निहाल चन्द व डॉ. रामप्रताप का सम्मान किया गया। इस दौरान सांसद निहाल चन्द ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की ओर से हनुमानगढ़ जिले को रेलवे वाशिंग लाइन के रूप में बड़ी सौगात दी गई है। हनुमानगढ़ में 32 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रेलवे वाशिंग लाइन बनेगी। केन्द्र सरकार से इसके लिए 32.20 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। जब इस राशि से हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन बनेगी तो बेरोजगार को रोजगार मिलेगा। व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए महत्व मिलेगा। विकास के क्षेत्र में हनुमानगढ़ जिला आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे वाशिंग लाइन 26 कोच की बनेगी। वाशिंग लाइन बनने का फायदा यह होगा कि यहां से जयपुर, दिल्ली सहित देश के अन्य दूरस्थ स्थानों तक सीधी ट्रेनें चलेंगी। चार घंटे में एक ट्रेन को वाशिंग कर यहां से सीधी ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। सांसद ने बताया कि रेल मंत्री के हाथों वाशिंग लाइन का शिलान्यास करवाए जाने का प्रयास रहेगा। अगर रेल मंत्री का दौरा तय होता है कि क्षेत्र के लोगों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाया जाएगा। कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान ऑयल डिपो बंद होने से पेट्रोलियम पदार्थांे की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के सवाल के जवाब में सांसद ने बताया कि गवर्नमेंट इंश्योरेंस की एक कमेटी की बैठक में उन्हें आमंत्रित किया गया था। बैठक में उन्होंने यह मुद्दा रखा कि हनुमानगढ़ जिले में बने इंडियन ऑयल और एचपी के डिपो को 2011 में बंद कर दिया गया। उसे पुन: चालू करवाया जाए। सांसद ने बताया कि राजस्थान में 40 ऑयल डिपो बंद किए गए थे। उसमें हनुमानगढ़ का डिपो भी शामिल था। इस ऑयल डिपो को पुन: चालू करवाने के लिए प्रयास जारी हैं। इस कार्य अभी लंबित है। वे इस कार्य को भी पूरा करवाएंगे। सांसद ने बताया कि गांधीनगर आरयूबी की एनओसी रेलवे विभाग की ओर से जारी की जा चुकी है। वाशिंग लाइन के साथ ही गांधीनगर आरयूबी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद हिमांशु महर्षि, लेखराम जोशी, खेमचन्द तेजवानी, मोहन चंगोई, बलराज सिंह दानेवालिया, सुरेश धमीजा, किरयाना मर्चंेट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक व्यास, जनरल मर्चंेट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बलाडिय़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंवर, पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई, सागरमल बिहाणी ट्रस्ट के दुकानदार अनिल गक्खड़, जसप्रीत सिंह, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार तंवर, प्रदीप कड़वा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, सुरेन्द्र बलाडिय़ा, पूर्व आयुक्त कृष्ण गोस्वामी, रेलवे जेडआरयूसीसी सदस्य व पार्षद राजेन्द्र चौधरी, प्रेम गोदारा, राजेश, गोल्डन सिटी वेलफेयर सोसायटी के पवन श्रीवास्तव, ओम सोनी, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा, राजकुमार बागोरिया, पुरुषोत्तम सोनी, सुरेश शर्मा, राजेश मिड्ढा के अलावा पेस्टीसाइड एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य मौजूद थे।