एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले आरोपी ने किया खुलासा

in #hanumangarh2 years ago

IMG-20220817-WA0053.jpg
हनुमानगढ़। एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर टाउन पुलिस ने 18 हजार 900 रुपए की नकदी बरामद की है। इसके अलावा 10 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन व 7 सिम की बरामदगी की है। जांच अधिकारी एसआई पूर्णसिंह ने बताया कि इस मामले में सर्वदीप सिंह और हरमनदीप सिंह (28) पुत्र राजविन्द्र सिंह निवासी गोविंदनगर, लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया था। सर्वदीप सिंह को पूर्व में ही न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया जबकि दूसरे आरोपी हरमनदीप सिंह का पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया। रिमांड अवधि के दौरान हरमनदीप सिंह ने टाउन की वाल्मीकि चौक स्थित एसबीआई शाखा के अलावा धानमंडी व जंक्शन क्षेत्र में स्थित एसबीआई की एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की वारदातें स्वीकारी। इस पर उसकी निशानदेही पर बरामदगी की गई। रिमांड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को आरोपी हरमनदीप सिंह को भी कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। अब इन दोनों को जंक्शन पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जंक्शन थाना में दर्ज मुकदमे में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि 12 अगस्त को टाउन पुलिस थाना में एसबीआई की वाल्मीकि चौक स्थित शाखा के प्रबंधक रमेश कुमार वाट्स पुत्र सत्यपाल अरोड़ा निवासी सेक्टर, 3 टाउन की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मामले में पुलिस ने सर्वदीप सिंह और हरमनदीप सिंह निवासी लुधियाना पंजाब को नामजद किया। इन दोनों को टाउन के वाल्मीकि चौक स्थित एसबीआई शाखा के प्रबंधक व गार्ड ने पकड़ पुलिस को सौंपा था। एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर करीब नौ हजार रुपए निकालने के आरोप में दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा दर्ज होने के बाद इसी तरीके से एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर 79900 रुपए निकालने के आरोप में अज्ञात जनों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा जंक्शन की भगतसिंह चौक स्थित एसबीआई शाखा के प्रबंधक सूर्य प्रकाश भाकर पुत्र अनन्तराम निवासी संगरिया ने दर्ज करवाया था।

Sort:  

Mene apki 7 din ki khabar like kardi hai aap bhi meri 7 din ki khabar like kijiye

Please follow me and like my news

Good job

समय निकालकर हमारी भी खबर लाइक कर दीजिए

Ok