हनी ट्रैप का शिकार हुआ प्रोपर्टी डीलर

in #hanumangarh2 years ago

हनुमानगढ़। प्रोपर्टी, जमीन, प्लाट खरीद-फरोख्त की दलाली का कार्य करने वाला अधेड़ उम्र का शख्स हनी ट्रैप का शिकार हो गया। उससे प्लाट दिखाने के बहाने बुला आपत्तिजनक वीडियो बनाकर डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। किसी को कुछ बताने पर वीडियो वायरल करने तथा दुराचार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। वारदात को दो महिलाओं सहित अज्ञात पांच जनों ने अंजाम दिया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में छीनाझपटी व जबरदस्ती वसूली करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस गिरोह में शामिल सदस्यों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार सुखपाल सिंह (42) पुत्र दर्शनसिंह कुम्हार निवासी मानकसर तहसील संगरिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह प्रोपर्टी, जमीन, प्लाट खरीद-फरोख्त की दलाली का कार्य करता है। वह अपने काम के सिलसिले में हनुमानगढ़, संगरिया आता-जाता रहता हूं। उसके फोन पर तीन-चार दिन पहले एक महिला की 9376335009 नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि हनुमानगढ़ टाउन में आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास उसका एक प्लाट है जो वह बेचना चाहती है। वह एक बार आकर प्लाट देख ले। उसके बाद उस महिला का तीन चार-बार और फोन आया। वह महिला उसे हर बार प्लाट देखने के लिए हनुमानगढ़ टाउन में आने की बात कहती रही। गुरुवार को दोपहर करीब 2-2.30 बजे वह टाउन में जंक्शन रोड स्थित बजाज मोटर साइकिल एजेंसी गणपति मोटर्स पर पारस जैन के पास बैठा था। तब उसके पास उसी नम्बर से उस महिला का फोन आया व उसने प्लाट देखने के लिए टाउन में जंक्शन रोड पर स्थित आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास बुलाया। इस पर वह एजेंसी से पैदल ही उस महिला की बताई जगह पर आचार्य विहार कॉलोनी के सामने मुख्य रोड पर गया तो वहां दो महिलाएं मिली जो उसे प्लाट दिखाने के लिए अपने साथ चलने का कहने लगी। वह उन दोनों महिलाओं के साथ पैदल ही प्लाट देखने के लिए रवाना हो गया। दोनों महिलाएं उसे आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी से आगे एक ढाणी के पास जहां कॉलोनी काटी हुई है वहां ले गई व ढाणी के पास ही अपना प्लाट होना बताया। उन्होंने वह ढाणी भी खुद की होना बताया व उसे प्लाट की बात करने का कह कर ढाणी में ले गई। वह उनके साथ ढाणी में गया तो वहां अचानक तीन पुरुष आ गए व उसे पकड़ कर अन्दर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। मारपीट कर बांध दिया। उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद एक महिला के साथ उसकी मोबाइल फोन से आपत्तिजनक अवस्था की वीडियो बना ली। इसके बाद इन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए मांगे। इन लोगों ने उसकी जेब से 2700 रुपए निकाल लिए व मोबाइल फोन लेकर उसमें से अपने फोन नम्बर मिटा दिए। उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर वह डर गया व एक लाख 50 हजार रुपए देने की हां कर दी। फिर उन्होंने उससे उसके जानकार गुरदीप सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी लीलांवाली को फोन मिलवाया व गुरदीप सिंह को डेढ़ लाख रुपए उन्हें देने की बात कहलवाई। इस पर उसने अपनी जान बचाने के लिए उनके कहे अनुसार गुरदीप सिंह को उन्हें डेढ़ लाख रुपए देने का कह दिया। उसके बाद उनमें से दो जने गांव लीलांवाली गए व गुरदीप सिंह से डेढ़ लाख रुपए ले लिए। उन्होंने गुरदीप सिंह को अपने मोबाइल नम्बर 9376335009 से बात भी की थी। उसके बाद वह उसके पास वापस ढाणी में आए व मोबाइल फोन वापस दे दिया। उसे वहीं छोड़ कर चले गए। जाते समय धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। दुराचार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर फंसा देंगे। मामले की जांच एसआई शालू बिश्नोई कर रही हैं। VideoCapture_20220528-150004.jpg

Sort:  

Very good

Good covraj