सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्चों व विद्यालय प्रशासन से जुटाई जानकारी

in #hanumangarh2 years ago
  • संदिग्ध वैन सवारों की ओर से स्कूली बच्चों को वाहन में बैठाने का प्रयास करने का मामला
    हनुमानगढ़। स्कूल से घर लौट रहे जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में अध्ययनरत तीन बच्चों को अज्ञात वैन सवारों ने अपने साथ वाहन में बैठाने का प्रयास किया। लेकिन बच्चों ने सुझबूझ का परिचय देते हुए अपने किसी जानकार के वैन में न होने के चलते वैन में बैठने से मना कर दिया। इस पर अज्ञात वैन वहां से चली गई। बाल कल्याण समिति के संज्ञान में यह मामला आया तो समिति की टीम ने बुधवार को विद्यालय पहुंच उक्त तीनों बच्चों के साथ विद्यालय प्रशासन से बात कर इस संबंध में जानकारी जुटाई। उधर, बच्चों के अभिभावकों की ओर से संदिग्ध अज्ञात वैन के बारे में जंक्शन पुलिस थाना में सूचित किया गया है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि बुधवार को समिति के संज्ञान में आया कि जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के बच्चे मंगलवार को छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वैन आकर रूकी। वैन सवारों ने एक बालिका व दो बालकों को वैन में बैठने के लिए बुलाया। लेकिन बच्चे अपने किसी जानकार के वैन में न होने के कारण नहीं बैठे। बच्चे वैन के नम्बर नहीं देख पाए। समिति के संज्ञान में यह मामला आया तो समिति सदस्य विद्यालय प्रशासन से मिला। साथ ही बच्चों से भी बात की गई। उन्हें कहा गया कि घर से स्कूल या स्कूल से घर जाते समय रास्ते में कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें अपने साथ चलने को कहे या कुछ खाने को दे तो वे न तो उसके साथ जाएं और न ही उनसे लेकर कुछ खाएं। समिति अध्यक्ष गोयल ने कहा कि इस मामले की पूरी तह तक जाएंगे। इस संबंध में बच्चों के परिजनों की ओर से जंक्शन पुलिस थाना में भी सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए समिति पूरी सतर्कता बरत रही है। इसी के अंतर्गत बच्चों को समझाया गया है। उन्हें भविष्य में इस तरह का कोई वाक्या होने पर 1098 पर सूचना देने के लिए कहा गया। साथ ही गोयल ने बताया कि सभी स्कूलों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए वे जिला कलक्टर से बात करेंगे। जरूरत पड़ी तो भामाशाहों से सम्पर्क कर स्कूलों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। वहीं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के प्रिंसिपल गुरमीत सिंह ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए बकायदा स्कूल सिक्योरिटी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्कूल की चारदीवारी के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। गार्ड भी तैनात किया गया है। इसके अलावा बच्चों को छुट्टी से पहले अगर कोई लेने आता है तो स्कूल रजिस्टर में लगी हुई तीन अभिभावकों की फोटो वाले व्यक्ति के आने पर ही बच्चे को साथ भेजा जाता है। किसी दूसरे के साथ नहीं भेजा जाता।