राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

in #hanumangarh2 years ago

मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भंवर सिंह भाटी ने किया ध्वजारोहण

हनुमानगढ, 15 अगस्त। 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में धूमधाम से मनाया गया । जिला स्तरीय समारोह टाउन के राजकीय एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल थे। जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भंवर सिंह भाटी के ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।

एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने राज्यपाल के नाम संदेश पढ़ा। इसके बाद विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा जिले की 64 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऊर्जा मंत्री ने अपने उद्बोधन में सभी को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भंवर सिंह भाटी के अलावा हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल,जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन श्री अनिल खीचड़, प्रधान श्री इंद्रा जाखड़, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल, पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़,जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक श्री तरुण विजय, पूर्व प्रधान श्री जयदेव भिडासरा,सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुमन चावला, पार्षद श्री मनोज बड़सीवाल,पार्षद श्री सुमित रिणवा, डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा,एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया,एडि. एसपी श्री जस्सा राम बोस,एडीश्नल एसपी श्रीमती नीलम चौधरी, एसडीएम डॉ. अवि गर्ग,नगर परिषद कमिश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, एसई जोधपुर डिस्कॉम श्री एमआर बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, डीओआईटी के उपनिदेशक श्री योगेन्द्र कुमार,सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ मुकेश पोटलिया, आरसीएचओ डॉ विक्रम सिंह, एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा, एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा,बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता श्री सुभाष बंसल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।