आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा ध्वज यात्रा

आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा ध्वज यात्रा035.jpg, वंदे मातरम् भारत माता की जय के उदघोष लगाये,आजादी का अमृत महोत्सव स्वराज 75 हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा।

Pilibanga Hanumangarh Lalbahadur bhakhar :-पीलीबंगा :- आजादी के अमृत महोत्सव 75 के तहत देशभर में घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत शहर में तिरंगा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का पर्व अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.
आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा भव्य तिरँगा ध्वज यात्रा रैली का आयोजन किया गया । ध्वज यात्रा रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा रोड़ , हॉस्पिटल रोड, वाल्मीकि चौक ,ट्रैक्टर मार्किट, खरलिया रोड़, सब्जी मंडी, तहबाजारी सहित कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय परिसर पहुंच कर समापन हुआ।
तिरंगा ध्वज यात्रा से पूर्व विधालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सोनी ने बालको को सम्बोधित करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव स्वराज 75 के बारे में जानकारी दी ।
ततपश्चात विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता , कोषाध्यक्ष श्री शिवशंकर बंसल , सहव्यवस्थापक श्री कमलेश बिश्नोई, श्री कृष्ण कामरा ,श्री संदीप बिश्नोई, समिति के प्रचार प्रमुख श्री लाल बहादुर भाखर ने तिरँगा ध्वज यात्रा रैली को ध्वज हिला कर रवाना किया ।
रैली में विधालय के बालक-बालिकाओं ने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए वंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोष लगाए ।
विद्यालय के आचार्य सुश्री नवज्योत ,श्रीमती भतेरी, श्रीमती सुमन, श्रीमती सुनीता , सुश्री भावना सिंगला , सुश्री भावना सैनी , श्री बबलू , श्री राकेश द्वारा तिरंगा ध्वज यात्रा रैली का सफल संचालन किया ।611.jpg

Sort:  

👍