माध्यमिक शिक्षा में भी हो स्टाफिंग पैटर्न लागू हो : राज.शिक्षक संघ शेखावत

माध्यमिक शिक्षा में भी हो स्टाफिंग पैटर्न : राज.शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा हनुमानगढ़ ने माध्यमिक शिक्षा में भी स्टाफिंग पैटर्न लागू करने की मांग राज्य सरकार से की है । संघ के जिलाध्यक्ष. सतीश चौपड़ा व जिला मंत्री मनोहर लाल बंसल ने बताया कि विगत वर्षों में माध्यमिक सैट अप के विद्यालयों में नामांकन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है । अतः शिक्षा विभाग द्वारा . माध्यमिक शिक्षा में भी स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाना चाहिए जिससे बेरोजगार शिक्षकों के लिए रिक्त पद सृजित होंगे , कार्यरत शिक्षकों का कार्यभार घटेगा तथा विद्या र्थियों की गुणात्मक शिक्षा में सुधार होगा । बंसल ने बताया कि कुछ माह पूर्व प्रार. शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू किये जाने से दस हजार शिक्षकों के पद सृजित हुए हैं यदि माध्यमिक में स्टाफिंग पैटर्न लागू किया गया तो इससे भी ज्यादा पद सृजित होने की संभावना है |
पत्रकार लाल बहादुर भाखर संवाददाता
7014718676