श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा का वाचन 9 सितंबर तक श्री सालासर हनुमान बाबोसा मंदिर

श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा का वाचन जारी है
कथावाचक स्वामी श्री गोविंद आनंद गिरि जी महाराज दे रहे हैं प्रवचन सालासर हनुमान बाबोसा मंदिर प्रांगण 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम

Lalbahadur bhakhar Pililbanga HanumangarhIMG-20220903-WA0000.jpg

श्री गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव व श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा का वाचन जारी है कथा के प्रथम दिवस कथावाचक स्वामी श्री गोविंद आनंद गिरि जी महाराज ने भगवती महादेवी के चरित्र के बारे में विस्तार से श्रद्धालुओं को बताया वह श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा श्रवण का लाभ बताते हुए कहा कि जगत में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो भगवत की कृपा से पूर्ण ना हो मां भगवती की कृपा दृष्टि का कौन मूल्यांकन कर सकता है इसी के साथ भगवान विष्णु की कथा को विस्तार के साथ बताया संगीतमय मद देवी भागवत कथा 9 सितंबर तक जारी रहेगी कथा में श्याम सुंदर शर्मा राजेश यादव कुंदन पारीक अध्यापक बलराम इंदौज दूधवाल प्रहलाद वर्मा सुभाष किरण सतवीर सेन लक्ष्मण सेन श्याम सुंदर यादव भंवर लाल सारस्वत डूंगरमल सेन राजेंद्र सेन सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे कथा के बीच मंदिर के महिला मंडली द्वारा शारदा सुथार के नेतृत्व में अनेक भजन सुना कर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया आज गीता भवन ट्रस्ट द्वारा सचिव श्याम सुंदर शर्मा द्वारा स्वामी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पत्रकार लालबहादुर भाखर संवाददाता
7014718676
IMG-20220903-WA0001.jpg