सिंगल यूज प्लास्टिक संबंधित स्थानीय निकाय को 7 दिन के अंदर करनी होगी अनिवार्य रूप से कार्रवाई*

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एसयूपी एप ( के जरिए आमजन भी दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

संबंधित स्थानीय निकाय को 7 दिन के अंदर करनी होगी अनिवार्य रूप से कार्रवाई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी अनुमति पत्र की संख्या व क्यूआर कोड अंकित कंपोस्टेबल प्लास्टिक कैरी बैग ही अनुमत

Pililbanga Hanumangarh Lalbahadur bhakhar :-IMG-20220806-WA0062.jpg
हनुमानगढ़ सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री दीपक धनेतवाल की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन किया गया। जिसमें नगरीय निकाय, पुलिस, रीको, राजस्व से जुड़े कार्मिकों को भारत सरकार की अधिसूचना 12.08.2021 की अनुपालना में 01.07.2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए पूरी तरह से प्रतिबंधित को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

क्षेत्रीय अधिकारी श्री दीपक धनेतवाल ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए SUP app बनवाई गई है जिसमे आमजन geo-tagging के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे । दर्ज शिकायतों को स्थानीय निकाय द्वारा 7 दिन के अंदर कार्रवाई करना अनिवार्य होगा। कार्रवाई नहीं करने पर उक्त शिकायत राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल को हस्तांतरित हो जाएगी। ये ऐप रियल टाइम बेसिस पर कार्य करेगी। इसमें शिकायत को ट्रैक भी किया जा सकेगा।

आरओ ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा 20 जून 2022 से सभी सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। । इसके अतिरिक्त सभी सरकारी विभागो में PET बॉटल्स का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।इसके अतिरिक्त राजस्थान में प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी अनुमति पत्र की संख्या एवं QR कोड अंकित कंपोस्टेबल प्लास्टिक कैरी बैग ही अनुमत होंगे।

उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में इसको प्रभावी बनाने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग,स्थानीय निकाय, पुलिस विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल की संयुक्त जांच दल का गठन किया जा रहा है जो कि पूरे जिले में औचक निरीक्षण करेंगे एवं दैनिक रिपोर्ट जिला कलेक्टर व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल को निर्धारित प्रारूप में देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नगर परिषद कमीश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ अभियंता श्री पामुल इत्यादि उपस्थित रहे।