अणुव्रत,एक त्याग व संयम का आंदोलन है* - *साध्वी श्री गीतार्थ प्रभा*

अणुव्रत,एक त्याग व संयम का आंदोलन है - साध्वी श्री गीतार्थ प्रभा
Lalbahadur bhakhar Pililbanga Hanumangarh Rajasthan :-
अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में अणुव्रत के प्रचार प्रसार में अपनी शक्ति को सुनियोजित करते हुए अणुव्रत समिति पीलीबंगा द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के आयोजन के तीसरे दिवस को अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप स्थानीय इन्दिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत समिति सहमंत्री श्री राजकुमार छाजेड़ ने अणुव्रत गीत से की । समिति अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश डाबला ने स्वागत उद्बोधन के साथ-साथ अणुव्रत के निदेशक तत्व ,आचार संहिता व समिति का सामान्य परिचय आदि की जानकारी दी।
साध्वीश्री गीतार्थ प्रभा द्वारा अणुव्रत की व्याख्या करते हुए बताया कि अणुव्रत का अर्थ है छोटे छोटे संकल्प। व्यक्ति स्व प्रेरणा से इनको स्वीकार कर स्व-अनुशासन के साथ जब स्व-कल्याण के पथ पर अग्रसर होता है तब वह एक सहज सरल सुखमय शांत व स्वस्थ समाज निर्माण का पथ प्रशस्त करता है।साध्वीश्री जी ने विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति की वृद्धि हेतु महाप्राण ध्वनि का अभ्यास करवाया गया।आपने श्वास लेने तथा छोड़ने की विशेष विधियों तथा इसके महत्व की जानकारी दी।
साध्वी श्री द्वारा अंग्रेजी में दिया गया उद्बोधन समस्त छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक रहा।
आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या
साध्वीश्री रचनाश्री जी ने अणुव्रत विद्यार्थियों के लिए कैसे उपयोगी हो सकते हैं इसके बारे में अपने अमूल्य विचार रखे।आपने बताया कि अणुव्रत एक संपूर्ण जीवन शैली है।यह एक अहिंसक और संयम प्रधान जीवन शैली है जो उपभोगवादी जीवन शैली का श्रेष्ठ विकल्प है।
विद्यार्थियों को संदेश दिया की अपनी बुद्धि से क्रोध पर नियंत्रण करें।आप द्वारा विद्यार्थियों की अणुव्रत आचार संहिता पालन करने का संकल्प लेने को कहा।आपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु ABC का सूत्र दिया।
अवेयर(A )रहें ।बिलिफ(B) अर्थात विश्वास बनाए रखें ,कैरेक्टर(C) अर्थात चरित्रवान बनें।
महाविद्यालय के व्याख्याता श्री कुंदन लाल ने सभी अतिथियों व साध्वीवृंद का आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अन्त में श्री विजयचंद दूगड़,श्रीमती पुष्पा नाहटा,श्री प्रदीप दूगड़ श्री आत्म प्रकाश बालान, डॉक्टर उग्रसेन जाखड़ ने महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र जी को साहित्य सम्मान भेंट किया गया।

इस अवसर तेरापंथ महिला मंडल से श्रीमती महिमा नौलखा,श्रीमती हेमलता डाकलिया (मंत्री), काव्या नाहटा ,मधु दफ्तरी ,प्रेक्षा बोथरा उपस्थित रहीं। अणुव्रत समिति के प्रचार प्रसार मंत्री श्री रूपेश सुराणा ने पर्यावरण शुद्धि-पर्यावरण संरक्षण दिवस के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले दिवस शहर के वृक्ष मित्र पीलीबंगा संगठन को समिति द्वारा श्री रामकुमार रोहतकिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सम्मानित किया जाएगा।मंच संयोजन, समिति महासचिव श्री पंकज खंडेलवाल ने किया।
Lalbahadur bhakhar Reporter Pililbanga Hanumangarh Rajasthan 7014718676IMG-20220928-WA0128.jpgIMG-20220928-WA0127.jpgIMG-20220928-WA0129.jpg