प्राधिकरण सचिव संदीप कौर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आयोजित शिविर

प्राधिकरण सचिव संदीप कौर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आयोजित शिविर
नशा करे नाश, नशे से नाता तोडो जीवन से नाता जोडो
Hanumangarh_Lalbahadur bhakhar_---, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व श्रीमान् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), हनुमानगढ़ श्री संजीव मागो के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती संदीप कौर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर दिव्य ज्योति नशा मुक्ति केन्द्र व कोशिश नशा मुक्ति केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त दिवस को मनाने का उद्देश्य नशा मुक्ति केन्द्र में उपस्थितजन को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना था। शिविर में कांउसलिंग के महत्वों, योगा, शारिरीक गतिविधियों के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने हेतु स्वयं को पूरा दिन व्यस्त रखने आदि के बारे में अवगत करवाया गया तथा जानकारी दी गई कि नशे जैसी बुरी लत लगने से हम जीवन में जो लक्ष्य हासिल करना चाहते है उस मंजिल तक नहीं पहुंच पाते है तथा नशे की लत व्यक्ति को शारीरिक, आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर बना देती है। जो लोग नशे से होने वाले नुकसान को समय रहते समझ लेते है वे पुनः अपने जीवन को सही रास्ते पर ले आते है तथा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है।

प्राधिकरण सचिव द्वारा उपस्थितजन को नशा छोडने हेतु प्रेरित करते हुए बताया गया कि लोग अक्सर अपने दैनिक काम के पैसे नशा करने में लगा देते है। अगर वह पैसे अपने बच्चो की शिक्षा में इस्तेमाल करें तो उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है। दो पल के सुख और मजे के लिए इंसान अपना सब कुछ गवां देता है। नशे से मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। कुछ लोग नशा करके घर पर आकर मारपीट भी करते है जो कि एक घिनौना अपराध है। कम उम्र में नशा करने से आगे चलकर जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इससे परिवार में अशांति आने लग जाती है आदि-आदि के बारे में बताया गया तथा नशा मुक्ति केन्द्र में उपस्थितजन को नशा नहीं करने तथा अपने आस-पास नशा कर रहे व्यक्ति को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त शिविरों में उपस्थितजन को बताया गया कि जिसे नशा छोड़ना है अपना संकल्प व निश्चय मजबूत रखकर ही नशे को छोड़ सकते हैIMG-20220626-WA0003.jpg

Sort:  

लाइक कमेंट करे फॉलो करे

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Good job