पूनम महंत लड़ सकती है पीलीबंगा से विधानसभा चुनाव

पार्षद पूनम महंत लड़ सकती है पीलीबंगा से विधानसभा चुनाव
कांग्रेस पार्टी से जता रही है दावेदारी , कर रही टिकट की मांग।!
विशेष योग्यजनआयुक्त उमाशंकर शर्मा का पार्षद पूनम महंत के आवास पर किया गया स्वागत।
FB_IMG_1665737341149.jpg
Lalbahadur bhakhar Reporter Pililbanga Hanumangarh Rajasthan 7014718676
पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में आजकल चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है वैसे तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में होने है लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अभी से तैयारी में उतर चुके हैं नगर पालिका पीलीबंगा में पार्षद का चुनाव जीतकर पहली बार राजनीति में उतरी पूनम महंत किसी चर्चा की मोहताज नहीं है हर समय समाज सेवा में अग्रसर पूनम महंत कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडने का मन बना चुकी है और आलाकमान से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी का टिकट मांग रहीं हैं लगातार कांग्रेस पार्टी के आयोजित कार्यक्रमो अक्सर नज़र आती रहती है
वहीं कुछ समय पहले अपने जन्म दिन की पार्टी रखकर राजनीति में अच्छी खासी पहचान रखने वाले जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण देकर विधानसभा स्तर की राजनीति में उतरने की इच्छा जताई तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है किनर समाज से होने के कारण लोगों की आस्था भी इनके साथ जुड़ी हुई है
राजस्थान राज्य मंत्री राजस्थान सरकार विशेष योग्यजनआयुक्त उमाशंकर शर्मा पीलीबंगा क्षेत्र में जन सुनवाई और निजी कार्यक्रम के दौरान पार्षद पूनम महंत के घर पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । पूनम महंत ने राज्य मंत्री विशेष योग्यजनआयुक्त उमाशंकर शर्मा से निजी वार्तालाप भी किया और । उमाशंकर शर्मा ने महंत पूनम से आशीर्वाद लिया। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव कै लेकर कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने की पूनम महंत की चर्चाओं का बाजार गर्म है
वहीं पूनम महंत का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से उन्हें पार्टी का टिकट देती है तो वह पार्टी के प्रति वफादार रहकर आमजन की सेवा करेगी और पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देगी।
विशेष योग्यजनआयुक्त उमाशंकर शर्मा का पार्षद पूनम महंत के आवास पर राजस्थानी पगड़ी पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट देकर सम्मानित किया गया।। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति प्रधान अमनदीप कौर, महंत मधु , पार्षद लक्ष्मण गोयल, पार्षद तोजेंद्र कुमार, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र डागला सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
Lalbahadur bhakhar Reporter Pililbanga Hanumangarh Rajasthan 7014718676