वृक्ष मित्रों को *अणुव्रत समिति* ने किया सम्मानित।

वृक्ष मित्रों को श्री रामकुमार रोहतकीया चेरिटेबल ट्रस्ट पीलीबंगा के सौजन्य से अणुव्रत समिति ने किया सम्मानित।IMG-20220930-WA0008.jpg
Lalbahadur bhakhar Pililbanga Hanumangarh Rajasthan :-
अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत के ग्यारहवें नियम मैं पर्यावरण की समस्या के प्रति जागरूक रहूंगा।हरे भरे वृक्ष नही काटूंगा,पानी बिजली आदि का अपव्यय नही करूंगा। को कार्य रूप देती पीलीबंगा की संस्था वृक्ष मित्र को अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथे दिवस संस्था के पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण शुद्धि के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री रामकुमार रोहतकीया चेरिटेबल ट्रस्ट पीलीबंगा के सौजन्य से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि तथा अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष श्री सुभाष रोहतकीया ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे वैश्विक कल्याण व पुण्य कार्य बताया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री लक्ष्मण गोयल ने समिति द्वारा वृक्ष मित्रों को सम्मानित किए जाने के कार्य को संस्था सदस्यों के लिए उत्साह वृद्धि करने वाला कहा।वृक्ष मित्रो व समिति सदस्यों द्वारा परशु राम चौक से लेकर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर चौक तक के डिवाइडर के मध्य विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधे लगाए गए तथा नियमित सार संभाल का उत्तरदायित्व लिया गया। श्री विजयचन्द दुगड़ जी के आवास पर सभी सद्स्यों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई।समिति द्वारा समस्त 25सदस्यों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम प्रभारी श्री विजयचंद दुगड़ ,मुख्य परामर्शक श्री आत्म प्रकाश बालान, सह प्रभारी श्री सतीश पुगलिया , सुरेश जैन ,प्रचार प्रसार प्रभारी श्री रूपेश सुराणा श्री राजकुमार छाजेड़ आदि ने पौधे लगाकर जिम्मेदारी ली।
अणुव्रत समिति के सदस्यों ने वृक्ष मित्रों की हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
वृक्ष मित्र संगठन के अध्यक्ष श्री रोशन मूंदड़ा ने संगठन की तरफ से अणुव्रत समिति सदस्यों के इस उत्साहवर्धन कार्यक्रम के लिए आभार जताया और अणुव्रत समिति का सदस्य बनने की इच्छा जाहिर की।अणुव्रत समिति अध्यक्ष सूरज प्रकाश डाबला ने सभी का आभार ज्ञापन किया।मंच संयोजन श्री पंकज खंडेलवाल जी ने किया।
Lalbahadur bhakhar Reporter Pililbanga Hanumangarh Rajasthan 7014718676IMG-20220930-WA0009.jpg