सालासर हनुमान बाबोसा मंदिर प्रांगण 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम

श्री सालासर हनुमान बाबोसा मंदिर प्रांगण 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रमIMG-20220901-WA0003.jpg आयोजित
भव्य कलश यात्रा व ध्वज यात्रा के साथ श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ।

Lalbahadur bhakhar Pililbanga Hanumangarh
श्री सालासर हनुमान बाबोसा मंदिर प्रांगण में लगातार आठवें वर्ष 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा वह ध्वज यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर से कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ वह तरह-तरह की झांकियों के साथ झांकियों का मंचन करते हुए श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विशाल शोभायात्रा में मंदिर की महिला मंडली के सदस्य सीतादेवी स्वामी विमला यादव शारदा सुथार पिंकी सुथार रामादेवी भारद्वाज इशिका मित्तल इंदिरा जाट निर्मला परिवार संतोष पवार आदि के मार्ग निर्देशन में व्यवस्थित रूप से नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई कथा स्थल पर पहुंचे निसान ध्वज आदि हाथ में लिए हुए महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था कस्बे के प्रमुख मार्गों पर यात्रा का भव्य स्वागत उत्सव सा आदि कर कर किया गया जगह-जगह जलपान आदि की व्यवस्था नागरिकों के द्वारा की गई कथा स्थल पर कथा का शुभारंभ करते हुए श्री कृष्ण आश्रम नई दिल्ली से पधारे स्वामी गोविंद आनंद जी महाराज ने भगवान श्री गणेश जी की चतुर्थी तिथि के महत्व का वर्णन करते हुए की किस प्रकार भगवान को झूठा दोष लगा भगवान श्री कृष्ण जी कलंक के भागी बने के आदि कथा विस्तार के साथ सुनाई इससे पूर्व गणेश महोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ भगवान श्री गणपति जी की विशेष पूजा अर्चना व्यवसाई हीरालाल गोलछा द्वारा धर्म पत्नी के साथ पूरे परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ भगवान गणपति की मूर्ति स्थापना की गई मद देवी भागवत महापुराण की कथा की पूजा अर्चना गौरव सोनी बुटन द्वारा अपनी धर्म पत्नी सहित की गई कार्यक्रम में कस्बे के लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति देखी गई कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राजकुमार सुथार अजय पाल मित्तल अशोक मित्तल मोहन लाल जोशी श्याम सुंदर यादव राजेंद्र सेन डूंगरमल सेन कपिल भारद्वाज माणक चंद सेन सोनू सुथार आदि का विशेष सराहनीय योगदान रहा गणेश महोत्सव समिति के प्रवक्ता अंजनी भारद्वाज ने बताया कि 9 सितंबर तक श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा नियमित रूप से दोपहर 2:00 से 5:00 तक जारी रहेगी कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है
पत्रकार लालबहादुर भाखर संवाददाता
7014718676IMG-20220901-WA0002.jpgIMG-20220901-WA0001.jpg