प्रतिभावान स्टूडेंड्स को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

in #hanumangarh2 years ago (edited)

हनुमानगढ़

पक्कासारणा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभावान स्टूडेंट्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान श्रीमती इंदिरा जाखड़, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़,सीडीईओ वीरेन्द्र कुमार, सरपंच श्रीमती सरोज सहारण, त्रिलोक सहारण, एडीपीसी जयसिंह रणवां पवन गोदारा श्री रामकुमार ढाका इत्यादि ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभावान स्टूडेंट्स का सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनसहयोग योजना के अंतर्गत निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। इस कक्षा कक्ष का निर्माण स्वर्गीय कालूराम मेहरड़ा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिमला देवी ने तीन लाख की राशि का सहयोग देकर करवाया।

IMG-20220704-WA0026.jpg

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरी लगन से करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती सतीन्द्र कौर ने बताया कि विद्यालय का कक्षा 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% व कक्षा 10 का 91.6% रहा। कक्षा 12 की छात्रा रेखा पुत्री रायसिंह 95.20% व कक्षा 10 में रश्मीत कौर 85.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल रही। कार्यक्रम में गार्गी पुरस्कार की पात्र 24 बालिकाओं को , खेल में अव्वल आने वाली बालिकाओं , 5 वीं व 8 वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को पगड़ी व माला पहनाकर अतिथियों ने सम्मानित किया।