40 की उम्र मे 44 बच्चों की बनी माँ

in #hanumangarh2 years ago

हर महिला चाहती है कि वह मां बने. • कुछ महिलाएं मां ना बन पाने की वजह से आजीवन दुखी रहती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो 40 की उम्र तक 44 बच्चों को जन्म दे चुकी . Nypost के मुताबिक, 44 बच्चों को जन्म देने वाली मां का नाम मरियम नबातांज है जो पूर्वी अफ्रीका के युगांडा की रहने वाली हैं. अभी उनकी उम्र 43 साल है और वे 40 साल की उम्र तक 44 बच्चों को जन्म दे चुकी थीं. मरियम ने सिर्फ एक बार ही उन्होंने सिंगल बच्चे को जन्म दिया. इसके अलावा चार बार जुड़वां, पांच बार तीन और चार बार पांच बच्चों को जन्म दिया. उनके छह बच्चों की मृत्यु हो चुकी है. अभी जीवित 38 बच्चों में 20 लड़के और 18 लड़कियां हैं, जिन्हें वे अकेले ही पाल रही हैं. मरियम जब 12 साल की थीं, तब उनके माता-पिता ने उन्हें शादी के बहाने बेच दिया था. 13 साल की उम्र में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया था. पहले बच्चे के जन्म के बाद मरियम को अहसास हुआ कि उनकी फर्टिलिटी अन्य महिलाओं की • अपेक्षा अधिक है. जब उनके लगाता इतने अधिक बच्चे होते गए तो वह डॉक्टर के पास गईं और तब उन्हें डॉक्टर ने एक मेडिकल कंडिशन के बारे में बताया था. डॉक्टर्स ने मरियम को बताया, , उसके अंडाशय असामान्य रूप से बड़े हैं, जिसके कारण उसके शरीर में हाइपर ओव्यूलेशन नामक स्थिति बनी है. हाइपर - ओव्यूलेट स्थिति आनुवांशिक होती है. इस स्थिति में ज्यादा बच्चे पैदा करने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
Screenshot_20220625-160711__01.jpg