मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

in #hanumangarh2 years ago

ईवीएम हैंड्सऑन तथा मतगणना प्रक्रिया संबंधित प्रशिक्षण
1653668779959.jpg
हनुमानगढ़। नगर परिषद उप चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार को आरओ (एसडीएम) मुख्यालय पर मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों सहित निर्वाचन से जुड़े कार्मिक शामिल हुए। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की ओर से मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों को ईवीएम हैंड्सऑन तथा मतगणना प्रक्रिया संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नगर निकाय उप चुनाव के लिए मतगणना 30 मई को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। नगर परिषद हनुमानगढ़ में मतगणना के लिए तीन वार्डों के लिए तीन तथा पीलीबंगा के एक वार्ड के लिए एक गणना टेबल लगाई जाएगी। नगर परिषद हनुमानगढ़ के लिए मतगणना सदर कानूनगो ऑफिस नवनिर्मित भवन, कलक्ट्रेट के पीछे हनुमानगढ़ में तथा पीलीबंगा के लिए मतगणना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा में होगी। कोविड गाइड लाइन की पालना में मतगणना कक्ष में संबंधित वार्ड के केवल अभ्यर्थी या उसके एक गणन अभिकर्ता को ही प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि नगर परिषद हनुमानगढ़ के तीन वार्ड नम्बर 17, 22, 60 एवं पीलीबंगा के वार्ड नम्बर 14 के लिए उप चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार नगर निकाय उप चुनाव 2022 के लिए मतदान 29 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा। इन वार्डों के उप चुनाव के लिए नगर परिषद में कुल 9 बूथ एवं पीलीबंगा में 1 बूथ बनाया गया है। मतदान दल का गठन किया जा चुका है। मतदान पार्टियों को 28 मई को एसडीएम मुख्यालय से रवाना किया जाएगा।