हनुमानगढ़ में नगरपरिषद के उपचुनाव

in #hanumangarh2 years ago (edited)

राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान द्वारा नगर निकायों में दिनांक 31.01.2022 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव करवाने हेतु तिथिवार कार्यक्रम जारी किया गया है। हनुमानगढ जिले में नगरपरिषद् हनुमानगढ़ के वार्ड संख्या 17, 22, 60 कुल तीन वार्डो तथा नगरपालिका पीलीबंगा के वार्ड संख्या 14 के सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना प्रस्तावित है। उक्त 14 रिक्त वार्डों के उपचुनाव हेतु कुल 10 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिनमें नगरपरिषद् हनुमानगढ़ के लिए 9 तथा नगरपालिका पीलीबंगा के लिए 1 मतदान केन्द्र बनाया गया है

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार उक्त वार्डों के उपनिर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 29.05.2022 (रविवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। उक्त वार्डों के मतदाताओं से अपील है कि आप अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें तथा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मतदान के लिए मतदाता अपना वोटर पहचान पत्र अथवा पहचान के लिए आयोग द्वारा निर्धारित अन्य अधिकृत दस्तावेज साथ लेकर जायें । राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड- 19 गाईडलाईन का पालन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), हनुमानगढ़WhatsApp Image 2022-05-28 at 15.08.11.jpeg!