फर्जी मतदान की सूचना पर जड़ा थप्पड़, हुआ हंगामा

in #hangama2 years ago

IMG-20220410-WA0021.jpgमुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के मतदान केंद्र पर बीडीसी सदस्य ने फर्जी मतदान को लेकर हंगामा किया। महिला प्रधान के देवर ने भी बीडीसी सदस्य को अधिकारियों की मौजूदगी में थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद गठबंधन कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वही परासौली की महिला ग्राम प्रधान रहीसा भी वोट डालने पहुंची तो उसे बताया गया कि उसकी बहुमत डल चुकी है। महिला प्रधान ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की।
एमएलसी चुनाव को लेकर बुढ़ाना ब्लॉक कार्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र में इटावा निवासी बीडीसी सदस्य गुड्डू बाल्मीकि पुत्र अशोक अपना वोट डालने गया था घंटों लाइन में लगने के बाद जब अंदर पहुंचा वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि उसकी वोट तो डल चुकी है। इस पर बीडीसी गुड्डू ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहां मौजूद इटावा ग्राम प्रधान रूबी के देवर कपिल राठी ने अधिकारियों के सामने ही बीडीसी सदस्य को थप्पड़ जड़ दिया। बीडीसी सदस्य द्वारा हंगामे की सूचना पर एसडीएम बुढ़ाना अरुण श्रीवास्तव, सीओ विनोद गौतम मौके पर पहुंचे उन्होंने बीडीसी सदस्य को थप्पड़ मारने वाले कपिल राठी को हिरासत में ले लिया। दूसरी और परसौली की महिला ग्राम प्रधान रईसा भी अपनी वोट डालने पहुंची तो उसे भी कह दिया गया कि तुम्हारी वोट तो डल चुकी है। जिसके बाद महिला प्रधान ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। बुढाना ब्लॉक में स्थित बूथ पर फर्जी मतदान की सूचना पर गठबंधन कार्यकर्ताओं ने बाहर सड़क पर हंगामा कर दिया। मतदान केंद्र पर बनाए गए भाजपा और गठबंधन प्रत्याशियों के एजेंटों के बीच भी कई बार तीखी नोकझोंक हुई। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली फर्जी मतदान की सूचना पर बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान मतदान केंद्र पर पहुंच गए। विधायक व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद बीडीसी सदस्य गुड्डू द्वारा थप्पड़ मारने वाले कपिल राठी के विरुद्ध तहरीर दी गई,।