कमर से नीचे का शरीर ही नहीं है फिर भी डांस करते रुकती नहीं है 15 साल की सुमन

in #handicap2 years ago

खुद पर विश्वास से बड़ी कोई ताकत नहीं होती और यदि यह विश्वास मजबूत इरादों वाला हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों को भी पार पा जाता है ऐसी ही एक कहानी है पाली जिले के रायपुर के समीप सुमेल गांव की सुमन बानो की सुमन बानो जब पैदा हुई तो उसे पहली बार देखकर परिवार वालों के पैरों तले से जैसे जमीन खिसक गई हो कपड़े में लिपटी मासूम को जब डॉक्टर ने मां की गोद में पकड़ाया तो उसे सहलाते हुए मां के हाथ जैसे ही कमर से नीचे पहुंचे वह सन्न रह गई मासूम बेटी के कमर से नीचे का हिस्सा ही नहीं था वह पैदा तो हुई लेकिन जन्मजात से विकृति लेकर जिसका मेडिकल की दुनिया में डॉक्टर के पास भी कोई इलाज नहीं था आज सुमन 15 साल की है लेकिन आधा शरीर नहीं होने के बावजूद उसके हौसले कम नहीं है उसने इसी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया बिना पैरों के आज भी इतना अच्छा डांस करती है कि हर कोई अचरा से भर जाता है इस दौरान सुमन के चेहरे पर कोई घबराहट कोई शिकन और कोई अफसोस नहीं होता है सुमन बताती है कि बचपन में दूसरे बच्चों को डांस करते देख मैं मायूस हो जाती थी मेरा भी मन करता था कि मैं भी उनकी तरह डांस करूं जब किसी को यह बात बताती तो कभी कोई हंसता तो कोई सहानुभूति जताता लेकिन फिर सुमन ने ठान लिया कि वह डांस करना सीखें कि आज स्कूल में कोई भी आयोजन हो सुमन ऐसा डांस करती है कि लोग देखते रह जाते हैं अब वह दसवीं कक्षा में है उसने कई अवार्ड भी जीते हैं बड़ी होकर वे आईएएस बनना चाहती हैं लेकिन उसे इस बात का दुख है कि सरकार की ओर से उसे कोई सहायता नहीं मिलती है20220817_124709.jpg