दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर पाए 5 हजार का इनाम-ए आरटीओ

in #hamirpurnews2 years ago

हमीरपुर। गुरुवार को कोविड-19 के बचाव तथा जन जागरूकता अभियान व सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिन परिवहन विभाग के तत्वाधान में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय कुछेछा में बस, ट्रक, टैम्पो,टैक्सी, ई-रिक्शा,ऑटो चालको व परिचालको को एन०जी०ओ० सेवलाइफ फाउण्डेशन के सहयोग से ऑनलाइन फस्ट रिस्पोण्डर की ट्रेनिंग व कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं व उसके बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बस, ट्रक,टैम्पो,टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो चालको व परिचालकों एवं कार्यालय में आये हुये लाइसेंस धारक व वाहन स्वामियों को सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाये इसके विषय में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। होने वाली दुर्घटनाओं के गोल्डन ऑवर में दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार व अस्पताल पहुचाने हेतु मदद के सम्बन्ध में गुड़ सेमेस्टिन (नेक आदमी) के कर्तव्यों एवं 5 हजार की धनराशि पुरस्कृत किये जाने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी। महिला यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार तथा यातायात के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,गुड़ बिहेवियर के विषय में यात्रीकर मालकर अधिकारी चन्दन पाण्डेय एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०) अश्वनी पाल के द्वारा बारी-बारी से सम्बोधित करके जागरूक किया गया। सभी बस, ट्रक, टैम्पो, टैक्सी, ई-रिक्शा,ऑटो चालको व परिचालको एवं कार्यालय में आये हुये लाइसेंस धारक व वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी। कोविड-19 बचाव एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेटो, हैण्डबिल आदि का भी वितरण किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं तत्सम्बन्धित निर्मित निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये सम्पन्न कराया गया तथा कोविड-19 के प्रति व्यापक रूप से जागरूक भी किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यालय के कर्मचारी मनोज शर्मा, राजेन्द्र सोनकिया, रवि सिंह, सत्यम बाजपेयी तथा प्रवर्तन सिपाहियों द्वारा सहभागिता प्रदान करते हुये सहयोग प्रदान किया गया।