बदमाशों ने सुनार के घर 70 .50 लाख का डाला डाका ,पति पत्नी घायल

in #hamirpur2 years ago

बदमाशों ने सराफा व्यपारी के घर बोला धावा

परिवार को बंधकर 68 लाख के जेवर व ढाई लाख नकदी लूटी

हमीरपुर। ललपुरा क्षेत्र के पौथिया गाँव में बदमाशों ने WhatsApp Image 2022-04-11 at 19.02.57.jpeg सराफा व्यापारी के घर धावा बोल दिया। व्यापारी व उसकी पत्नी को सिर में प्रहार कर घायल कर दिया। पति पत्नी और बच्ची को बंधक बना लिया। बदमाश घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी लूट ले गए। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।वहीं पुलिस डकैती की इस घटना को चोरी बता रही है। जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यहां बीते 15 दिन में दर्जनभर से अधिक चोरी और लूट की वारदात हुई। जिसको नियंत्रित करने की कोशिश में जनपद पुलिस लगी हुई है। रविवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया। वहीं रविवार रात ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गाँव स्थित दीप ज्वेलर्स के व्यापारी शील कुमार सोनी के घर में करीब आठ नकाबपोश बदमाश मकान के बगल से चढ़कर छत में पहुँचे। छत से पानी की सटर को लटका कर बारी बारी से छत पर पहुँचे। छत पर पहुंचने के बाद बदमाशों ने सीढ़ियों की दीवार तोड़ कर घर के अंदर घुस गए और गहरी नींद में सो रहे शील कमल व उनकी पत्नी शशि के साथ मारपीट करने लगे। तभी शील कमल ने विरोध किया तो उसके सिर पर कट्टे की बट से प्रहार कर घायल कर दिया।पति को खून से लथपथ देख पत्नी शशि की चीख निकल गई। जिसपर उक्त बदमाशों ने उसके भी सिर पर प्रहार कर दिया।पति पत्नी समेत बच्ची को बंधक बना लिया।दुकान का ताला तोड़ कर अलमारी व रैक में रखी बीस किलो चांदी आठ सौ ग्राम सोना एवं नगद रखें करीब ढाई लाख रुपए व पत्नी शशि के पहने डेढ़ सौ ग्राम सोने चांदी के आभूषण लूट कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि करीब 54लाख रुपए का सोना व चौदह लाख रुपए की चांदी, ढाई लाख रुपए नगदी लेकर जान माल की धमकी देते हुए मेन दरवाजा से बाहर की कुंड लगा कर भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद शील कमल छत पर पहुंच कर जैसे ही शोर मचा दिया वहीं पास में पिता रामसजीवन की दुकान पर दो होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात थे।गार्डों ने सब्जी मंडी की तरफ़ भागते हुए बदमाशों का पीछा किया मगर वह लोग भाग गए।ललपुरा पुलिस को क़रीब तीन बज कर पन्द्रह मिनट में जानकारी हुई।तो पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं जानकारी होने पर सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति एवं सीओ सदर मौके पर पहुंच कर पीड़ित को ढांढस बंधाया। डकैती की इस वारदात की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस डकैती की इस वारदात को चोरी बता रही है।

WhatsApp Image 2022-04-11 at 19.02.57.jpeg