प्राथमिक विद्यालय शिक्षक का हरा रंग देख ग्रामीणों में आक्रोश,डीएम के निर्देश पर दुबारा किया रंग

in #hamirpur2 years ago

हमीरपुर
जलालपुर के नवीन प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने हरे रंग से पुताई करवा दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस स्कूल को मदरसा ना बनाया जाए मदरसे में बदलने का आरोप लगाया वही लोगों ने विद्यालय को सफेद रंग किए जाने की मांग की ग्राम भेड़ी डांडा में स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश गौतम ने अपनी मर्जी से विद्यालय को हरा रंग से पुताई करा दी जिसको देखकर स्थानीय गोलू द्विवेदी छोटू द्विवेदी ने विरोध करते हुए कहा कि इस विद्यालय में सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ने आते इसको सफेद होना चाहिए सफेद शांति का प्रतीक है। स्कूल को मदरसा न बनाया जाए वहीं स्थानीय लोगों ने सफेद रंग पुताई कराने की मांग की इस विषय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय विश्वकर्मा ने बताया कि अध्यापक ने अपनी मर्जी से हरा रंग की पुताई की है अध्यापक से सफेद रंग से पुताई कराने के लिए बोला गया है। डीएम के निर्देश जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है`2hmr3.jpg