दो साल बाद चली कानपुर खजुराहो ट्रेन, व्यापार मंडल ने किया स्वागत

in #hamirpur2 years ago

हमीरपुर

2hmr1.jpg कोरोना काल के दो वर्ष बाद आज सोमवार को कानपुर से खजुराहो जाने वाली पैसेंजर ट्रेन करीब 20 मिनट देरी से पहुंची। स्टेशन पर पहुंचने पर व्यापार मंडल ने ट्रेन के चालकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर कस्बा वासियों ने इस ट्रेन के चलने पर हर्ष जताया। कोरोना वायरस फैलने पर कानपुर खजुराहो व खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते आमजन लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सड़क मार्ग में आए दिन जाम लगने के चलते यहां के लोग जाम में फंसकर अपने जरूरी कार्य कानपुर आदि सहित विभिन्न शहरों से नहीं कर पा रहे थे। इसको लेकर व्यापार मंडल सहित अन्य संगठन लगातार ट्रेन चलाने के लिए मांग कर रहे थे। व्यापारियों को मांग को देखकर उत्तर मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को 25 माह बाद चलाने का निर्णय लिया और आज सोमवार को कानपुर से खजुराहो जाने वाली ट्रेन करीब 20 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू के नेतृत्व में व्यापारियों ने चालकों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर कल्लू चौरसिया, अनुज शिवहरे, रणबहादुर यादव,प्रधान अशोक यादव, बउआ तिवारी,अजय गुप्ता,धीरू,कोमल सरदार, गुड्डू,बलवीर,जीतू सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे । ट्रेन के चलने से दैनिक यात्री सहित क्षेत्र व कस्बे के लोग खुश नजर आए।