हमीरपुर, प्राथमिक विद्यालय के हैण्डपम्प में दौड़ रहा करेन्ट

in #hamirpur2 years ago

सैकड़ो मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़
ग्राम प्रधान ने करेन्ट को मामूली बात बता कर टाला
पानी न मिलने से विद्यालय परिसर में लगे पेड़ सूखे
प्रधानाचार्य सहित सहायक अध्यापक को लगा करेन्ट का झटकाIMG_20220511_192011.jpg

सुमेरपुर हमीरपुर।सुमेरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के हैण्डपम्प में दौड़ रहे करंट की चपेट में आए प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक से पूरे विद्यालय में दहशत फैल गई है। पूरा मामला सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बिलाहड़ी का है। जहां प्राथमिक विद्यालय में लगे हैंडपंप में समरसेबल डालकर पानी निकाला जा रहा है। पानी तो बड़े ही आसानी से निकल रहा है लेकिन किसी बड़े खतरे से कम नही है। जिसके चलते विद्यालय में तैनात अध्यापक हैण्ड पम्प से पानी निकालने की जहमत तक नही उठा पा रहे हैं। पानी न निकलने के कारण विद्यालय परिसर में लगे पेड़ पौधे भी सूख गए हैं।विद्यालय के अध्यापकों से बात की तो प्रधानाचार्य छुट्टी पर मिले और सहायक अध्यापक विपिन कुमार गुप्ता से जब बात की गई तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बताया कि दो बार ग्राम प्रधान जयनरायन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नही किया गया है। और बताया कि करेन्ट के कारण हम पेड़ पौधों को पानी भी नही दे पा रहे हैं। और जब बच्चों के पीने के लिए पानी को टंकी में भरा जाता है तो विद्यालय के सभी अध्यापकों की ड्यूटी हैण्ड पम्प के आस पास लगा दी जाती हैं। ताकि कोई भी छात्र छात्रा हैण्ड पम्प के नजदीक नहीं जाए और करेन्ट की चपेट में न आएं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी बिगड़ रही है। और ऐसा ही लगातार एक सप्ताह से किया जा रहा है। साथ ही बताया कि विद्यालय में लगभग 115 बच्चे हैं। विद्यालय में मात्र 4 अध्यापक हैं। जिससे विद्यालय में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। जब सबमर्सिबल पम्प चलाकर पानी निकाला जाता है तो सभी बच्चों को कमरे में कैद कर दिया जाता है। और सबमर्सिबल की निगरानी में सभी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाती हैं। जिसके चलते ताकि कोई भी मासूम छात्र हैंडपंप को एवं पानी को न छुए और करंट की चपेट में ना आए ताकि कोई हादसा न हो सके। साथ ही बताया कि करंट ने प्रधानाध्यापक को भी नही छोड़ा अचानक नल के पास जाने पर एक बार प्रधानाध्यापक को भी करंट का जोरदार झटका लगा है। वही सहायक अध्यापक को करेन्ट ने दो बार अपनी चपेट में लिया है। जिससे अध्यापकों सहित बच्चों के अंदर एक खौफ उत्पन्न है। वही करंट को सही करवाने के लिए प्रधानाचार्य के द्वारा कई बार ग्राम प्रधान को सूचित किया गया है। लेकिन एक सप्ताह के समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वही ग्राम प्रधान से जब बात की गई तो ग्राम प्रधान ने बताया कि यह कोई इतनी बड़ी घटना नहीं है। यह मामूली बात है और पानी की भी कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही बताया कि हैंड पंप सुधारने वाला मिस्त्री अभी शादी पार्टियों में व्यस्त चल रहा है जब फुर्सत होगा तब सही करवा दिया। जाएगा और जब ग्राम विकास अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका फोन ही नहीं रिसीव हुआ। जिसके चलते उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।IMG_20220511_192011.jpg