हमीरपुर उत्तर प्रदेश पारा रैपुरा में शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

in #hamirpur2 years ago

IMG-20220523-WA0044.jpg

हमीरपुर-थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पारा रैपुरा में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने घर के अन्दर एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पारा रैपुरा में रविवार की अर्धरात्रि के बाद पूर्व प्रधान व वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय देवगांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत हरिओम 45 वर्ष पुत्र देवीशरण बेडिया ने अपने आवास में बने कमरे में दरवाजा बंद करके गले में साड़ी का फन्दा लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिवारीजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे देखा तो वह फांसी पर झूल रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।घटना के बारे में बताया गया कि मृतक शिक्षक ने घटना के दिन खूब शराब पी थी और घर में रखे सामान को फेकता रहा। अपने कागजातों को इक्कठा करके आग लगाने का प्रयास करने लगा तभी पत्नी व परिवार के सदस्यों के आ जाने पर आग नहीं लगा सका। इसके बाद वह यह कहकर कमरे के अन्दर चला गया कि वह अब कुछ नहीं करेगा। लेकिन अर्धरात्रि के बाद उसने फांसी लगा ली। परिवारीजन पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया जब नही खुला तो उसे तुड़वाया गया देखा कि हरिओम फाँसी पर लटक रहा था।मृतक के बारे में गांव में चर्चा थी इसकी शादी पहले सुशीला से हुई थी जिससे दो सन्ताने हुई थी एक पुत्र आदित्य 16 वर्ष तथा पुत्री जान्हवी 14 वर्ष है। मृतक 2010 से 2015 तक पारा रैपुरा का ग्राम प्रधान भी रह चुका है।2016-17 में शिक्षक बन गया जो मौजूदा समय में प्राथमिक विद्यालय देवगांव में तैनात था। इस बात की भी चर्चा है कि मृतक का एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला लेकिन चार माह पूर्व वह इसे छोड़कर भग गयी और दूसरे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। मृतक ने इसकी खोजबीन शुरू की और प्राइवेट तौर पर पुलिस को लेकर तलाश करता रहा जिससे लाखो रुपये पुलिस व कुछ मीडिया के लोगो को खिला डाला बाद में पता लगने पर जब कोर्ट मैरिज हो जाने की बात आयी तो वहां से लौट आया तभी से मृतक उलझन में रहने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि हो सकता है कि इस सदमे को वह बदर्शित नहीं कर सका और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। कुछ भी हो शिक्षक द्वारा आत्महत्या कर लेने से परिवार में गम का माहौल छाया हुआ है।