हमीरपुर उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न।

in #hamirpur2 years ago

IMG-20220523-WA0012.jpg
IMG-20220523-WA0006.jpg
हमीरपुर-माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आज दिनाँक 23 मई, 2022 को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के पंचम दिन सड़क सुरक्षा जन जागरूगकता बाइक रैली का आयोजन राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम, हमीरपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री कुलदीप निषाद की गरिमामई उपस्थिति में मोटर दुर्घटना दावा के जिला जज श्री रामकुशल जी द्वारा सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी एवं जागरूकता सम्बन्धी एक पब्लिसिटी वैन सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सुसज्जित वाहनों एवं बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। बाइक रैली का शुभारम्भ शहर के राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम से दीक्षित स्वीट्स होते हुए सुभाष बाजार व रमेड़ी तरौस व बीजेपी कार्यालय से राठ तिराहा व वन विभाग से होते हुए पुनः राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम पर समाप्त हुई। बाइक रैली का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा किया गया। प्रचार रथों को जनपद की तहसीलों एवं विभिन्न ब्लॉक, थाना, कस्बों, गाँव में निरन्तर भम्रणशील रहकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता का प्रचार-प्रसार डिजिटल चालित युक्ति से करेंगे । जिनका मुख्य उद्देश्य सड़क में होने वाली दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिये जन जागरूकता पैदा करना है। सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र कानपुर, श्री अनिल कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन बांदा के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अपने विचार व्यक्त किये गए। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट, स्टीकर, हैंडबिल का जनमानस में वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में श्री रवि प्रकाश सिंह सी०ओ० सदर, श्री आर०पी० सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन प्रवर्तन), श्री चन्दन पाण्डेय यात्रीकर मालकर अधिकारी, श्री अश्वनी पाल सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०), श्री दुर्ग विजय सिंह थानाध्यक्ष कोतवाली, श्री संजय मिश्रा यातायात निरीक्षक (पुलिस) एवं उनके स्टाफ एवं समस्त प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।