रतलाम में चार दिन में दूसरा हादसा, मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे

in #hadsa2 years ago

ratlam_train_goods_train_ratlam_delhi_mumbai_rail_ratlam_rail_division_derailed_train_1658121184.webpरतलाम रेल मंडल में चार दिन में दूसरा बड़ा रेल हादसा टला है। अब दिल्ली मुंबई ट्रैक पर एक मालगाड़ी डिरेल्ड हो गई है। जिससे दिल्ली- मुंबई रेल मार्ग बाधित हो गया है। देर रात हुई घटना के बाद ही मौके के लिए एआरटी टीम को रवाना कर दिया गया था। एआरटी टीम डिब्बों को पटरी से हटाकर बाधित हुई दिल्ली - मुंबई रेल मार्ग का संचालक शुरू करने की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए है। जिसमें राजधानी और अवंतिका जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।
रतलाम रेल मंडल के मेघनगर स्टेशन के समीप आने वाले मंगलमहुदी - लिमखेड़ा के बीच मालगाड़ी के 16 डिब्बे डिरेल हो गए। रात 12:48 पर हुई घटना से दिल्ली-मुंबई की मुख्य रेल लाइन बाधित हो गई है। भयानक हादसे की वजह से रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई और पोल भी उखड़ गए। रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों ने सुबह 5:30 बजे एआरटी टीम को मौके पर पहुंचाकर डिरेल्ड डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि घटना बारिश के चलते हुई है। घटना के बाद डीआरएम विनीत गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया है। एडीआरएम की मानें तो घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के असल कारणों का पता जांच होने के बाद ही चल पाएगा।
ये 30 ट्रेनें हुई प्रभावित
मंगलमहूड़ी -लिमखेड़ा के मध्‍य मालगाड़ी डिरेल होने के कारण अप एवं डाउन लाइन अवरुद्ध हो गई है। जिसके कारण इस मार्ग पर परिचालित की जाने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। सुबह 8 बजे तक इन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए जा चुके हैं।

ट्रेन का नाम (ट्रेन नंबर) परिवर्तित मार्ग

कोलकाता अहमदाबाद एक्‍सप्रेस (19414) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस (12228) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस (12910) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल राजधानी एक्‍सप्रेस (12952) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी (12954) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस (22902) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस (11464) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस (19310) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस (12926) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा
श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्‍सप्रेस (12748) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
पुणे जयपुर एक्‍सप्रेस (12939) वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर
मुम्‍बई सेंट्रल हिसार (12239) वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर
बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस (19037) सूरत-जलगांव-खंडवा-भोपाल-झांसी-आगराफोर्ट
बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस (20941) भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-झांसी-आगरा फोर्ट
बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस (19019) भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-झांसी-आगरा फोर्ट-मथुरा
मडगांव निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22413) गोधरा-आनंद-अहमदाबाद- पालनपुर-रेवाड़ी
मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर एक्‍सप्रेस (12955) छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-जयपुर
दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस (22943) छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम
अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्‍सप्रेस (19165) छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम
मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस (12961) छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम
मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर गोल्‍डन टेंपल (12903) छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम
अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस (12421) अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम
बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर एक्‍सप्रेस (12995) छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर
विरांगना लक्ष्‍मीबाई बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस (22195) मक्‍सी–संत हिरदारामनगर-भुसावल-जलगांव-भेस्‍तान
आगरा कैंट अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (04167) रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर
दौंड ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस (22193) भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-झांसी-ग्‍वालियर
ओखा गोरखपुर एक्‍सप्रेस (15046) अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम
बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर (19091) भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-बीना
बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटरा (12471) भेस्‍तान- खंडवा- भोपाल-ग्‍वालियर-मथुरा
लिंगमपल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस (20915) पनवेल-कल्‍याण-भुसावल-खंडवा-इटरासी- संतहिरदाराम नगर
5 ट्रेनों को निरस्‍त किया गया
गाड़ी संख्‍या 09320 दाहोद वडोदरा स्‍पेशल, 18 जुलाई, 2022 को दाहोद से चलने वाली
गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा कोटा एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को वडोदरा से चलने वाली
गाड़ी संख्‍या 09317 वडोदरा दाहोद स्‍पेशल, 18 जुलाई, 2022 को वडोदरा से चलने वाली
गाड़ी संख्‍या 12953 मुम्‍बई सेंट्रल निजामुद्दीन अगस्‍त क्रांति एक्‍सप्रेस मुम्‍बई सेंट्रल से 18 जुलाई को चलने वाली
गाड़ी संख्‍या 12925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली

शुक्रवार को भी पटरी से उतरे थे डब्बे
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार शाम को इंदौर से चलकर उदयपुर जाने वाले गाड़ी संख्या 19329 वीरभूमि एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर आकर रूकी थी। यहां रन राउंड यानी गाड़ी का इंजन बदला जाना था। इसी प्रक्रिया के दौरान ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इन दोनों कोच में यात्री सवार थे लेकिन गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन की रफ्तार बेहद कम थी। इसलिए बड़ा हादसा होते हुए टल गया।

Sort:  

नमस्कार

हमने आप की खबरों को लाइक कर दिया

आपने हमें सेवा का मौका दिया

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

क्योंकि लाइक से ही आपको कॉइन मिलेगा खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें