केवट बोर्ड गठन की मांगो को लेकर अजमेर कलेक्टर अंशमानदीप को दिया ज्ञापन

in #gyapan2 years ago

IMG-20221116-WA0069.jpg केवट बोर्ड बनाने की मांगो को लेकर
मेहरा कीर कहार कश्यप स्वउपजातियां हुई लामबंद

अजमेर: -( अनिल मेहरा) मेहरा कीर कहार कश्यप केवट धीवर भोई बाथम स्वउपजातीय समाज की और से आज बुधवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम अजमेर जिला कलेक्टर श्री, श्री अंशमानदीप को ज्ञापन दिया गया और केवट बोर्ड गठन की मांग की गई जिसमें समाज की सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और राजनीतिक शून्य भागीदारी अतिपिछड़ेपन जैसी समस्याओं का जिक्र किया गया और समाज के लोग भूमिहीन होने की वजह से स्वयं के पास खुद के घर भी नही है और लीज पर भूमि लेकर कृषि आदि कार्य करते हैं समाज में बेरोजगारी पिछड़ापन इतना है कि आज 70 सालों से राजस्थान में समाज का कोई भी व्यक्ति विधानसभा तक नहीं पहुंच पाया है समाज की जायज मांगों को पिछले 15 सालों से नहीं सुना जा रहा है राजस्थान में समाज की आबादी करीब 30 से 35 लाख परिवार है किसी भी राजनीतिक पार्टी ने आज तक समाज उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया है अब धीरे-धीरे समाज जाग रहा है और वह अपने हको अधिकारों के लिए केवट कल्याणबोर्ड की मांग कर रहा है अगर राजनीतिक पार्टियां सरकार हमारे समाज की मांगे नहीं सुनती है तो हमें आने वाले चुनावों में अपने मताधिकारो का प्रयोग करते हुए एक तरफा कठोर निर्णय लेना होगा ज्ञापन देने में बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे
इस अवसर पर मदन मेहरा, प्रकाश मेहरा पूर्व पार्षद, लक्ष्मीनारायण कहार, सीताराम कहार, श्रीमती रजनी कहार, श्रीमती मंजू मेहरा, अनिल मेहरा, ,गौतम मेहरा, रवि मेहरा, करण कश्यप, नरेश कश्यप , गोपाल मेहरा, रवि मेहरा, नोरत मेहरा, मंगल मलिया, कैलाश मेहरा, जयंतीलाल मेहरा, अक्षय मेहरा, विष्णु मेहरा, अशोक मेहरा, अजय मेहरा, शंकरलाल मेहरा मसूदा, नाथू सिंह मेहरा, श्री विनोद मेहरा, रामअवतार मेहरा, प्रकाश मेहरा, श्री पूरणमल मेहरा, अर्जुन कहार, शिवराज कश्यप ,संजय कश्यप, बाबू मेहरा,सुनिलमेहरा