ज्ञानवापी मस्जिद में नमाजी अदा करेंगे जुमे की नमाज, कमेटी ने किया है वजू के लिए खास एलान

ज्ञानवापी मस्जिद में नमाजी अदा करेंगे जुमे की नमाज, इंतेजामिया कमेटी ने किया है वजू के लिए खास एलान, सुरक्षा सख्त

IMG-20220527-WA0008.jpg

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामला जिला जज की कोर्ट में चल रहा है। कल हुई सुनवाई के बाद अब 30 मई सोमवार को मुकदमें की पोषणीयता पर सुनवाई होगी। इसके पहले आज पड़े जुमा पर मस्जिद और नमाजियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किये हैं। दोपहर 1 बजे के बाद जुमे की नमाज शुरू होगी जिसे मुफ़्ती-ए-शहर मौलाना बातिन नोमानी हर बार की तरह अदा कराएँगे। वहीं वाराणसी पुलिस द्वारा आज मणिकर्णिका द्वार पर की गयी बैरिकेडिंग से किसी भी मीडियाकर्मी को छत्ताद्वार ( गेट नंबर) की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है।

सर्वे के बाद वजूखाने में हिन्दू पक्ष के दावे के बाद वजू खाने को सील कर दिया गया है जिससे वजू और उसी जगह से होकर जाने वाले शौचालय का रास्ता सील हो गया है। ऐसे में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने गुरुवार की शाम ही नमाजियों से अपील की है कि वो काम तादाद में मस्जिद आएं और आएं भी तो घरों से वजू करके आएं क्योंकि यहां वजू की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं जुमे की नमाज को देखते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर-4 पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। बैरिकेडिंग लगा दी गयी है और सुरक्षा चेक के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ जुमे से ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों की तादात अधिक हो रही है।