ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की दूसरी लेन पर दो माह में रफ्तार भरेंगे वाहन

in #gwaliorlast month

1000315651.jpg

झांसी। ग्वालियर रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की दूसरी लेन का काम अगले दो माह में पूरा होने की उम्मीद है। यहां चल रहे काम ने तेजी पकड़ ली है।
आपको बता दें कि रेलवे के हिस्से के 76 मोटर लंबा स्ट्रक्चर बनाने का काम करीब पूरा हो गया। अब ब्लॉक लेकर इसे स्थापित किया जाना है। इसके लिए रेल पटरी के ऊपर गार्डर रखवाने का काम आरंभ हो गया। सेतु निगम अफसरों का कहना है कि अगले दो माह में ओवरब्रिज की दूसरी लेन पर वाहन दौड़ने लगेंगे।

1000315652.jpg

ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम दिसंबर 2021 में आरंभ हुआ था। इसे पूरा करने की डेडलाइन मार्च 2023 तय हुई लेकिन, बाद में इसकी डेडलाइन बढ़ते-बढ़ते मार्च 2024 तक पहुंच गई। यह डेडलाइन बीत जाने के बाद भी सिर्फ एक लेन का ही काम पूरा हो सका, अब इसके काम ने तेजी पकड़ी है। उप्र राज्य सेतु निगम भी स्ट्रक्चर पूरा करने में जुटा है। सेतु निगम के परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि रेलवे के हिस्से का काम पूरा होने के बाद सेतु निगम अपना काम पूरा कर लेगा। अक्तूबर में पूरा होने की उम्मीद है।