अगले साल से ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज की दूसरी लेन पर दौड़ेंगे वाहन

in #gwalior5 months ago

Screenshot_20231010_232038_WhatsApp.jpg

झांसी। ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की दूसरी लेन का निर्माण पूरा होने की मियाद तीन महीने और बढ़ गई है, जिससे अब इस लेन से आवागमन अगले साल ही शुरू हो पाएगा। रेलवे के काम की रफ्तार धीमी होने की वजह से सेतु निगम की ओर से काम पूरा करने की अवधि बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण 30 दिसंबर 2021 को शुरू किया गया था। इसका एक लेन का निमार्ण पूरा कर आवागमन के लिए खोल दिया गया था। जबकि, दूसरी लेन का निर्माण पूरा करने की अवधि सितंबर 2024 तय की गई थी। लेकिन, अब इसमें तीन महीने की और बढ़ोत्तरी कर दी गई है, जबकि ज़िम्मेदारों ने बताया कि ब्रिज की दूसरी लेन पर जनवरी 2025 में ही आवागमन शुरू हो पाएगा। आपको बता दें कि ओवरब्रिज के बीच का हिस्सा रेलवे को बनाना है। रेलवे को 76 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा लोहे का धनुषाकार स्ट्रक्चर तैयार करना है। लेकिन, इसे बनाने की रफ्तार धीमी चल रही है, जिससे दूसरी लेन का निर्माण पूरा करने की मियाद बढ़ा दी गई हैं। वहीं, सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक इंजीनियर मुकेश कुमार ने बताया कि रेलवे के काम की रफ़्तार धीमी हैं जिससे सिंतबर माह तक ब्रिज की दूसरी लेन का निर्माण नहीं हो पाएगा। ऐसे में निर्माण पूरा करने की अवधि तीन महीने और बढ़ा दी गई है। निर्माण दिसंबर 2024 में ही पूरा हो पाएगा।