News:6, 6, 6, 6, 4, 4..सूर्या, राहुल और कोहली के चौको-छक्के से दहला गुवाहाटी का मैदान

in #guvahati2 years ago

6, 6, 6, 6, 4, 4..सूर्या, राहुल और कोहली के चौको-छक्के से दहला गुवाहाटी का मैदान, भारत ने साऊथ अफ्रीका को दिया 238 रन का बड़ा टारगेटScreenshot_2022-10-03-11-05-48-73_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच जारी 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को असम के गुवाहाटी में बरसापारा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भी भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने जमकर चौके-छक्के बरसाए और दर्शको का खूब मनोरंजान कराया. जी हां, इस मैच में पहले के एल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कमाल की पॉवरप्ले में कमाल की बल्लेबाजी की. उसके बाद सूर्या और कोहली की जोड़ी ने साऊथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर बघिया उधेड़ी.

इसमें भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 10 वें ओवर की पांचवी गेंद पर गिरा. रोहित शर्मा इसमें 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 43 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. लेकिन राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रह

लेकिन मैच का रोमांच तो तब दुगुना हो गया. जब क्रीज पर सूर्या और कोहली की जोड़ी आई. जी हां, इसमें सूर्या ने अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर बघिया उधेड़ी. सूर्या ने मात्र 22 रनों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्को की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली. इसी दौरान कोहली ने भी 28 गेंदों में 49 रन बना डाले. हालाँकि, यहाँ कोहली मात्र 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चुके.