पुलिस थाने के ठीक पीछे मिट्टी की सरेआम और बड़े स्तर पर हो रही अवैध माइनिंग

in #gurdaspur2 years ago

गुरदासपुर में पुलिस थाने के ठीक पीछे मिट्टी की सरेआम और बड़े स्तर पर हो रही अवैध माइनिंग का शिवसेना नेता ने किया खुलासा

IMG-20220520-WA0037.jpg'''''''जेसीबी टिप्पर छोड़ भागे मिट्टी की माइनिंग करने वाले तस्कर

पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार ने माइनिंग पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारीयों को सख़्त निरदेश दिए हैं परन्तु इसके बावजूद गुरदासपुर के थाना तिब्बड़ दे पीछे लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में जेसीबी के साथ छह -छह फुट तक मिट्टी खोदी जा रही थी। शिव सेना बाला साहब ठाकरे के नेता हरविन्दर सोनी जब माइनिंग वाली जगह पर पहुँचे तो टिप्पर और जेसीबी चालक मौके से भागते दिखाई दिए, जब कि तीन टिप्पर और एक जेसीबी को चालक दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करके भगा कर ले गए।आधे घंटे बाद घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस आधिकारियों और माइनिंग विभाग के आधिकारी ने कहा कि इस जगह पर लम्बे समय से माइनिंग की जा रही है कई बार कहने के बावजूद यह लोग नहीं हट रहे
जानकारी देते मौका फर पहुँचे थाना तिबड़ के एस एच ओ अमरीक सिंह ने बताया कि उन को पता है कि इस जगह पर नाजायज माईनिग होती है परन्तु किसी ने उन को शिकायत नहीं दी अगर कोई शिकायत देता तो ही वह कार्यवाही करते।उन्होंने बताया कि अब उन को शिवसेना के नेता ने बताया है मौका पर पहुँच एक टिप्पर और जेसीबी को काबू किया है इन मिट्टी तस्करों की तरफ से यहाँ नाजायज मिट्टी ज़रूरत की अपेक्षा अधिक खोदी गई है माइनिंग विभाग के अधिकारी उन को जो रिपोर्ट बना कर देंगे उस हिसाब के साथ आगे वाली कार्यवाही की जाएगी
मौके पर पहुँचे माइनिंग विभाग के अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि इस जगह पर नाजायज मिट्टी की माइनिंग की जा रही है उन्होंने कहा कि इन लोगों को पकड़ने के लिए पहले भी कई बार छापेमारी की गई है परन्तु यह लोग भाग जाते हैं उन्होंने बताया कि डीसी गुरदासपुर की तरफ से इन को ढाई फुट तक मिट्टी की खुदाई आज्ञा दी गई है परन्तु यह लोग पैसे कमाने के लिए 6-6फुट तक मिट्टी खोद कर बेच रहे हैं आज मौके से एक टिप्पर एक जेसीबी काबू की गई है। जांच के बाद इन ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही की जायेगी