गांव खोखर के खेतों में लगी आग से बागमें लगे पौधों का हुआ नुकसान

in #gurdaspur2 years ago

गांव खोखर के खेतों में लगी आग से बागमें लगे पौधों का हुआ नुकसान
IMG-20220522-WA0131.jpg
जानकारी देते हुए पीड़ित अमरजीत सिंह ने बताया कि उनका गांव खोखर में लीची व आलू बुखारा का बाग है। चार पांच दिन पहले एक गांव खोखर के रहने वाले एक किसान ने उनके बाग क पास पड़ते अपने खेत में नाड़ को आग लगाई हुई थी,जिसके लपटें तेज होने से उनके बाग को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण उनके बाग में लगे लीची व आलू बुखारा के 200 वृक्ष पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस कारण उनका लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि वह मुकेरियां में अपना क्लीनिक चलाता है और बाग ठेके पर पठानकोट निवासी राम पाल को दे रखा है। उसने पहले भी कई बार किसान को खेत में आग न लगाने के लिए बोला है,मगर वह उनसे रंजिश रखता है,जिस कारण उसने जिद्द में खेत मंे आग लगाकर उनका भारी नुक्सान किया है। इस संबंधी कई दिनों से बागबानी विभाग व पुलिस थाना सदर गुरदासपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई है,मगर आग लगाने वाले किसान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए। वहीं सरकार उनकी माली सहायता करंे। उधर मामले को लेकर जब थाना सदर के एसएचओ अमनदीप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी टीम घटना स्थल का जायजा लेने जा रही है। जल्द ही मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा।