गुना राघौगढ़ लेनदेन के मामलें में राजस्व निरिक्षक निलंबित

गुना राघौगढ़ लेनदेन के मामलें में राजस्व निरिक्षक निलंबित IMG-20220516-WA0351.jpg
राघौगढ़ तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर वगैर पैसे के लेनदेन के नहीं होता कोई काम शिकायत के साथ ऑडियो पहुंचा कलेक्टर के पास।
कलेक्टर ने आर आई को किया निलंबित ।
जमीन नापने के राघौगढ़ तहसील में पदस्थ राजस्व निरिक्षक ने मांगें थे 30 हजार रुपये ।
25 हजार पर हुआ था लेनदेन सौदा फायनल ।
20 हजार काम होने के पहले व 5 हजार काम होने के बाद
एक साल से जमीन नापने के लिए दे रखा था फरियादी ने आवेदन ।
जिलें के एक दिवसीय दोरे पर आये प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर तक भी पहुंचा था पैसे के लेनदेन का ओडियो ।
वगैर लेनदेन के नही हो पायेगा काम आर आई का साफ कहना था ।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंशुल जैन से मांगे गये थे आर आई रैदास ने जमीन नापने के 30000 रुपये पहला ओडियो 7 मिनट 4 सैकेंड व दुसरा ओडियो 42 सैकेंड का फरियादी नेएज अपने मोवाइल में रिकॉर्ड कर शिकायत के साथ कलेक्टर के समक्ष रखा था जिस पर जांच उपरांत सत्य पायें जाने पर कलेक्टर ने राजस्व निरिक्षक शिवदयाल रैदास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किया।