आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अति वर्षा से हुए नुकसान का वार्ड वासियों का लिया जायजा

in #gunamp2 years ago

IMG-20220828-WA0004.jpg
आज दिनांक 28/8/22 को आम आदमी पार्टी गुना जिला उपाध्यक्ष अशोक रजक के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गुना नगरपालिका के गुलाबगंज, चौरसिया कालोनी पटरी पर केंट छेत्र में अति वर्षा से हुए नुकशान एव वार्ड बासियो की समस्या की जानकारी लेने पहुँची आम आदमी पार्टी की टीम को देखकर मोहल्ले वासियों में मद्दत की आस जागी जिला उपाध्यक्ष अशोक रजक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन्ता को धड़ास बंधाया की आम आदमी पार्टी आपकी मदत को हर प्रकार से तैयार है मोहल्लों में कई मकान वारिस की चपेट में आकर गिर चुके है तो कईयों के मकानों में दरार पड़ चुकी है निकलने को रास्ता नही है चारो तरफ कीचड़ से परेशान है जिस प्रकार मोहल्लों में गुना विधायक ,नगरपालिका अध्यक्ष, एव जिला प्रशासन सर्वे कराने का दावा कर रही है अभी तक कैंट छेत्र में कोई सर्वे नही हुआ और न गरीबो तक किसी प्रकार खाद्यान्न अनाज भी नही पहुँचा में आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष अशोक रजक प्रदेश के मुखिया आदरणीय शिवराज सिंह चौहान, गुना विधायक, गुना नगरपालिका अध्यक्ष एव जिला प्रशासन से गुजारिश करूँगा की जल्द से जल्द कैंट छेत्र में सर्वे कराया जाए और जो अति वर्षा से नुकसान हुआ है उन्हें आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए जिस प्रकार अन्य वार्डो में 50 kg गेंहू दिया जा रहा है वो कैंट छेत्र की गरीब परिवार को दिलाया जाए अगर गरीब जन्ता के साथ भेदभाव हुआ आने बाले समय मे आम आदमी पार्टी गुना जनता की मांग को लेकर सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष अशोक रजक के नेतृत्व में लगातार शहर एव ग्रामीण अंचलों का दौरा कर जनता की परेशानियों से जिला प्रशासन को अवगत कराया जावेगा आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कई लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उपस्थित कार्यकर्ता कैलाश,दिनेश,मूलचंद, रुमाल सिंह,सोनू कृपान,जगराम,राजकुमार,नेपाल,रूपसिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी जिन्दावाद, अरविंद केजरीवाल जिन्दावाद

रिपोर्टर ,इदरीश मंसूरीIMG-20220828-WA0002.jpg