चर्चाओं में रही राघौगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष

in #gunamerrig2 years ago

राजशाही ठाठ से निकली बारात: घोड़ी की बजाए हाथी पर चढ़कर निकला दूल्हा
बोल्डजनपद अध्यक्ष हनुमंत सिंह की बेटी नलिनीसिंह की बेटी की शादी

गुना जिला।
के रुठियाई कस्बे में बीती रात हुई एक शादी यादगार बन गई। यहां राघौगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हनुमंतसिंह चौहान (ठिकाना दावतपुरा) की बेटी नलिनीसिंह की बारात राजशाही ठाठ से निकली। बारात की खास बात यह रही कि, इस बारात में दूल्हा घोड़ी की बजाए हाथी चढ़कर दूल्हन के दरबाजे तक पहुंचा। यहां से घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने दुल्हन के घर में प्रवेश किया। इसके पूर्व दुल्हन के दरबाजे पर दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर ही तोरण मारने की रस्म पूरी की। रुठियाई कस्बे के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका था जब किसी बारात में दूल्हे को घोड़ी की बजाए हाथी पर चढ़ाकर बारात निकाली गई और वह दुल्हन के दरबाजे तक पहंचा। बारात में घोड़ी की बजाए हाथी पर बैठे दूल्हे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बारात के रूट के मार्गों पर जमा हो गए थे। दरअसल पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीसिंह दावतपुरा के ठिकानेदार परिवार से हैं। उनकी बेटी नलिनीसिंह की बेटी की शादी सारथल बारां (राजस्थान) के ठिकानेदार परिवार के स्व. महेंद्रसिंह राठौड़ के पुत्र जयेंद्रसिंह राठौड़ से हुई है। इसके लिए पिछले कई दिनों से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही थी, शादी की तय तारीख अनुसार सोमवार शाम को पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीसिंह की बेटी की बारात आई थी। यहां एबी रोड पर वीवीसी कंट्रेक्शन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के घर से दूल्हे को हाथी पर बैठाकर बारात उठी और तय रूट अनुसार दुल्हन के दरबाजे तक पहुंची। यहां दूल्हे को दुल्हन के घर में प्रवेश कराने के लिए हाथी से उतारकर घोड़ी पर बैठाकर तोरण मारने सहित शादी की अन्य रस्में पूरी कराई गई। यही वजह रही कि पूर्व जनपद अध्यक्ष की बेटी की शादी पूरे क्षेत्र में खासी चर्चाओं में रहा IMG-20220510-WA0064.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@senkrishna12
हमारी खबरों पर भी लाइक कमेंट करें