-स्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

in #gunamantri2 years ago

IMG-20220513-WA0320.jpgगुना प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने गुना के ग्राम पंचायत हिलगना में आयोजित जन चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण किया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित जन चौपाल में मंत्री श्री तोमर देर रात तक जनता के बीच रहे और उनकी समस्‍याओं से रू-ब-रू हुए। मंत्री श्री तोमर ने रात्रि विश्राम भी ग्राम हिलगना में ही किया।
आयोजित जन चौपाल में जनता को संबोधित करते हुए मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जी की मंशा है कि आमजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले। इसी उद्देश्‍य को लेकर आज मैं और पूरा जिला प्रशासन स्‍वयं आप सभी के बीच में आकर आपकी समस्‍याओं के निराकरण के लिए यहां पर आये हुए हैं। उन्‍होंने जन चौपाल में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप यहां उपस्थित लोगों से संवाद कर उनकी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन लें, और उनका निराकरण भी करें। साथ ही ऐसे नागरिक जो आवेदन लेकर नही आए हैं, तो उनके आवेदन भी बनाकर उनकी समस्‍याओं का यथासंभव निराकरण कराएं। आम नागरिकों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिले यही मेरा उद्देश्‍य भी हैं और ध्‍येय भी। उन्‍होंने कहा कि यहां जितने भी आवेदन आ रहे हैं और उनका जो भी निराकरण किया गया है उनकी मैं स्‍वयं जांच करूंगा। शासकीय योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नही रहना चाहिये।
आयोजित जन चौपाल का शुभारंभ मंत्री श्री तोमर द्वारा मां सरस्‍वती के चित्र पर दीप प्रज्‍जवल के साथ किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, सरपंच हिलगना श्रीमति सब्‍बोबाई श्री विकास जैन नखराली, मण्‍डल अध्‍यक्ष श्री अमित श्रीवास्‍तव, श्री संजीव धाकड़, श्री प्रदीप औदिच्‍य, श्री धमेन्‍द्र सिकरवार, श्री वीरेन्‍द्र धाकड़, श्री बारेलाल धाकड़, श्री लल्‍लू सिंह लोधा सहित जनप्रतिनिधिगण, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचाय‍त श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री बीरेन्‍द्र सिंह, उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री बी.के. माथुर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जनता से स्‍वयं रू-बरू होकर सुनी समस्‍याएं
आयाजित रात्रिकालीन जन चौपाल के दौरान मंत्री श्री तोमर ने सबसे पहले आकर आमजनों की समस्‍याएं सुनी। मंत्री श्री तोमर ने जमीन पर बैठकर ग्राम की श्रीमति ग्‍यारसी बाई, जमना बाई से उनकी समस्‍याएं सुनी। उन्‍होंने उनके राशन मिलने सहित किन-किन शासकीय योजनाओं का लाभ मिला है, से संबंधित जानकारी स्‍वयं उपस्थित ग्रामीणजनों से ली।
अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश
जन चौपाल में मंत्री श्री तोमर ने ग्रामीणों की समस्‍याओं को जानकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से उक्‍त समस्‍याओं के संबंध में जानकारी ली और उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिन विभागों से संबंधित जो योजनाएं हैं उसके बारे में आप यहां पर उपस्थित ग्रामीणजनों को जानकारी दें।
सामूहिक रूप से समूह की महिलाओं के साथ किया भोजन
जन चौपाल में ग्रामीणों के बीच समस्‍याओं के निराकरण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं समूह की महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।
विभिन्‍न विभागों ने स्‍टॉल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी
आयोजित जन चौपाल में विभिन्‍न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्‍टॉल लगाकर उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं एवं विभाग से संबंधित जानकारियों से अवगत भी कराया। जन चौपाल में सामाजिक न्‍याय विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, खादी ग्रामाद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्‍न विभागों ने स्‍टॉल लगाकर लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया।
विभिन्‍न विभागों से संबंधित समस्‍याओं के आये आवेदन
आयोजित जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वाराराशन पर्ची, आवास, विद्युत, पेंशन सहित अपनी-अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जन चौपाल में प्रस्‍तुत किये। इनमें खाद्य विभाग से संबंधित 35 आवेदन, आवास कुटीर के 90, निर्माण कार्य से संबंधित 04, मजदूरी कार्ड से संबंधित 55, शौचालय निर्माण से संबंधित 25, नल जल योजना से संबंधित 22, बीपीएल कार्ड से संबंधित 69, राजस्‍व विभाग से संबंधित 02, विद्युत विभाग से संबंधित 03, शिक्षा विभाग से संबंधित 01, सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग से संबंधित 19 सहित अन्‍य विभागों से संबंधित 10 आवेदन जन चौपाल में ग्रामीणजनों द्वारा प्रस्‍तुतकिए गए

Sort:  

Nice