कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा जनसुनवाई के दौरान 153 आवेदनों का किया निराकरण

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा जनसुनवाई के दौरान 153 आवेदनों का किया निराकरण
गुना IMG-20220517-WA0290.jpgजिला कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में आज जिला स्‍तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा 153 आवेदकों से आवेदन लेकर एवं चर्चा कर उनकी समस्‍याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज जनसुनवाई के दौरान विभिन्‍न आवेदकों द्वारा अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किये। जिनमें ग्राम पंचायत राई के टांडा ग्राम वासियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 20 भार्गव कालोनी गुना के श्री कैलाश मीना द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलवाये जाने का आवेदन जनसुनवाई में दिया। ग्राम उकावद बेरखेडी के इमरतसिंह रघुवंशी द्वारा आवेदन देते हुए कुटीर आवंटित कराये जाने की मांग की गयी। तहसील बमोरी के प्‍यारा पुत्र श्रीदेवा द्वारा अपनी भूमि के सीमांकन कराये जाने की मांग की गयी।
आज जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 153 विभिन्‍न विभागों से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किये। जिनमें समय सीमा विभाग से संबंधित 27 आवेदन, राजस्‍व विभाग से संबंधित 60, नगर पालिका विभाग से संबंधित 09 , जनपद पंचायत गुना विभाग से संबंधित 21, पुलिस विभाग से 17, विद्युत विभाग से विभाग से संबंधित 03, आरईएस विभाग से संबंधित 01, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग से संबंधित 02 तथा वन विभाग से विभाग से संबंधित 01 सहित 10 अन्‍य आवेदन प्राप्‍त हुए। जिनके निराकरण के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा संबंधित विभागों को दिये गये।
आज जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्‍द्र सिंह, उप संचालक सामाजिक न्‍याय विभाग श्री बी.के. माथुर सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।